किशनगंज : ब्लॉक चौक स्तिथ उत्पाद विभाग की टीम ने 21 बोतल कैन बियर किया जब्त, एक गिरफ्तार, वाहन जब्त

21 बोतल केन बीयर यानी 10.500 लीटर के साथ एक धंधेबाज को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। बीयर की बोतलों को पश्चिम बंगाल से तस्करी कर अररिया ले जाने के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने ब्लॉक चौक स्तिथ एक ऑटो रिक्शा में छापेमारी कर धंधेबाज को बीयर की बोतलों के साथ धर दबोचा।
गिरफ्तार धंधेबाज मुनीश पिता-शेख डोमन सा०-बनगामा पकरिया, थाना व जिला अररिया निवासी है। उक्त जानकारी उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने दी।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद विभाग ने सोमवार को कार्रवाई में 21 बोतल केन बियर जब्त किया है। कैन बियर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शराब ऑटो रिक्शा से ले जाया जा रहा था। वाहन को भी जब्त किया गया है। कार्रवाई किशनगंज के ब्लॉक चौक चेक पोस्ट की है। पकड़ा गया आरोपी मो० मुनीश आलम जिला अररिया का रहने वाला है। जब्त शराब बंगाल से ले जाया जा रहा था। कुल 21 बोतल केन बियर जब्त किया गया। उत्पाद टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते बंगाल से शराब की खेफ की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम सतर्क हो गई। टीम ब्लॉक चौक, चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाने लगी। तभी उत्पाद विभाग को कुछ आशंका हुई। इसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया। जब्त वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बियर का कार्टून बरामद किया गया। शराब मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े गए आरोपी से उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। शराब किसके पास से लाया जा रहा था। शराब की डिलिवरी किसके पास देनी थी। टीम यह पड़ताल कर रही है। उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई है। पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।