ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

फारबिसगंज के शिक्षक को महाराष्ट्र की समाजसेवी संस्था बालरक्षक प्रतिष्ठान के द्वारा हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित सम्मान समारोह में नवाचार पुरस्कार से किया गया सम्मानित।

अररिया/अब्दुल कैय्युम, शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अपने नवाचार आइडिया एवं बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा को निखारने वाले फारबिसगंज के शिक्षक आशीष कुमार को महाराष्ट्र की समाजसेवी संस्था बालरक्षक प्रतिष्ठान के द्वारा हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित सम्मान समारोह में नवाचार पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि आशीष कुमार प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धोबी टोला तीरसकुंड में प्रधान शिक्षक के तौर पर पदस्थापित हैं और बच्चों को लगातार नए स्वरूप में ढालने का प्रयास करते रहते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह के संदर्भ में आशीष कुमार ने बताया कि भारत वर्ष के 18 राज्यों से चयनित 150 नवाचारी शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सरकारी विद्यालय के शिक्षकों का चयन किया गया था। जिसमें बिहार से मोटिवेटर के रूप में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार विजेता हरीदास शर्मा सहित जिले से मेरा चयन हुआ। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षक संगोष्ठी सह सम्मान समारोह में अपनी बात रखने का मौका मिला वही संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा मुझे सम्मानित किया गया जो मेरे लिए बहुत ही गौरव का विषय है। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों की सिलेबस शिक्षा के साथ-साथ उनके अंदर छिपी असीम नवाचार को निखारने का कार्य सदा चलता रहेगा ताकि हमारे क्षेत्र के बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करते रहे। वही सम्मान के मिलने पर ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के संस्थापक राशिद जुनैद, विजडम इंस्टीट्यूट के आनंद श्रेय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक नवीन ठाकुर, कला शिक्षिक राजेश कुमार, सविता ठाकुर, एसजी बुक सेंटर के आदिल जुनैद, आदि ने इस उपलब्धि ले लिए बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!