छात्रो ने विद्यालय प्रांगण मे पौधारोपण कर लिया पर्यावरण को बचाने का संकल्प।….

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तले प्रखण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मंदुरी मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओ सहित शिक्षको ने पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सह संकुल समन्वयक ओम प्रकाश राय के नेतृत्त्व मे शिक्षक एवं छात्र छात्राओ द्वारा फलदार, छायादार पौधारोपण किया गया।वहीं श्रीराय ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने व स्वच्छ वातावरण के लिए पौधारोपण जरूरी है।
वहीं पर्यावरण के लिए जीवन शैली पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजु कुमार ने पौधारोपण, स्वच्छता, श्रमदान एवं पर्यावरण संरक्षण आदि की शपथ छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं को दिलाई।छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने पर्यावरण के जीवन शैली एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी के लिए जरूरी है क्योंकि पर्यावरण ही जीवन जीने का आधार है।पर्यावरण है तो जल जीवन हरियाली है।यह प्रकृति का दिया हुआ अनोखा उपहार है।
हमें भविष्य में स्वच्छ एवं स्वस्थ्य जीवन बनाए रखने के लिए पर्यावरण की संरक्षण सुरक्षा को सुनिश्चित करना होगा।यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।मौके पर छोटे कुमार, प्रियंका कुमारी, शिक्षक, नेहरू युवा केन्द्र से राजू कुमार, रामबाबू, खूशबू, नैना, प्रेमप्रकाश, प्रिंस, आदित्य, हिमांशु, राबिन सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थी।