किशनगंज : मौलाना आजाद के जीवन एवं सेवाओं पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में होली विजन पब्लिक स्कूल के छात्र ने प्रथम स्थान किया प्राप्त।

ऑरेकल इंटरनेशनल स्कूल दूसरे और क्रिसेंट पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहें।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अल हफीज एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट और जिंदा दिलान किशनगंज द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित पुरस्कार लेखन क्विज प्रतियोगिता में होली विजन पब्लिक स्कूल, लहरा चौक, किशनगंज के आठवीं कक्षा के छात्र अब्दुल मन्नान ने प्रथम पुरस्कार जीता। जिसको लेकर होली विजन स्कूल में खुशी की लहर है और लोग स्कूल के निदेशक मो साबिर, स्कूल के संरक्षक जाहिदुरहमान और प्रिंसिपल अमन रजा सहित छात्र अब्दुल मनन को बधाई दे रहे हैं। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन और सेवाओं पर लिखित पुरस्कार क्विज प्रतियोगिता में किशनगंज के नौ स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें होली विजन पब्लिक स्कूल के छात्र अब्दुल मन्नान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ऑरेकल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र मुशर्रफ आलम ने दूसरा स्थान, जबकि क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की छात्रा मुदहत फातिमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। लिखित क्विज प्रतियोगिता क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। किशनगंज और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों सम्मानित दर्शकों की उपस्थिति में ओरेकल इंटरनेशनल स्कूल के सेमिनार हॉल में परिणाम घोषित किया गया एवं पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चोपड़ा कॉलेज बंगाल के प्रो अलीमुद्दीन शाह ने प्रदान किया। इस लिखित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करने में सहयोग के लिए ऑरेकल इंटरनेशनल स्कूल के संरक्षक सफीरुद्दीन राही, डायरेक्टर कहकशां यास्मीन, मास्टर अब्दुल वाहिद मुखलिस, टारगेट कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर आरफीन नूर क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर गुलाम शाहिद, मैनेजर डॉ. शमीम अख्तर, होली विजन स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद साबिर और मौलाना नईमुद्दीन कासमी को चारों तरफ से बधाई देने का तांता लगा हुआ हैं।