*विश्वविधालय की 25 एकड़ जमीन बचाने के लिए चल रहे आंदोलन का संघर्ष मोर्चा करेगा समर्थन-प्रो० अविनाश कुमार।।…*

गुड्डू कुमार सिंह :-गड़हनी. कुणाल बीड़ी राय इंटर कॉलेज,बगवां में वित्त सम्पोषित शिक्षक एवम शिक्षकेतर कर्मचारी कल्याण संघर्ष मोर्चा बिहार के भोजपुर जिला इकाई के पदाधिकारियों एवम क्रियाशील सदस्यों की आपात बैठक भोजपुर जिला अध्यक्ष प्रो० अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बुलाई गई।बैठक में संघर्ष मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नवल किशोर राय उपस्थित हुए।डाक्टर राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वीर कुँवर सिंह विश्वविधालय की स्थापना शाहाबाद जनपद के बुद्धिजीवियों,छात्र-छात्राओं,राजनीतिक-सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के क्रियाशील सदस्यों के लंबे संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता सेनानी वीर बांकुड़ा बाबू कुँवर सिंह की कुर्बानी के यादगार स्वरूप हुई है।विश्वविधालय यूजीसी के सभी मापदंडो को पूरा करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर है।इस बीच विश्वविद्यालय के नूतन परिसर जमीन पर मेडीकल कॉलेज की स्थापना के लिए 25 एकड़ जमीन का दाखिल ख़ारिज बिना विश्वविधालय प्रशासन की जानकारी के करवाना बीर बांकुड़ा बाबू कुँवर सिंह को अपमानित करना एवम शाहाबाद जनपद के लोगों के साथ घोर अन्याय है।भोजपुर कि धरती पर मेडिकल कॉलेज स्वागत योग्य है लेकिन इसकी स्थापना विश्वविधालय के नूतन परिसर में न होकर कोईलवर मानसिक आरोग्य हॉस्पिटल परिसर के 25 एकड़ जमीन पर सोन नद के किनारे होनी चाहिए जिससे विश्वविधालय की जरूरतमंद जमीन बच जाएगी और पर्यावरण को शुद्ध रखने के दृस्टिकोण से भी सही है।विश्वविधालय के नूतन परिसर की 25 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज को देने के बाद यूसीजी से विश्वविधालय मानदण्ड बाधित हो जाएगा और यूसीजी मान्यता खतरे में पड़ जायेगा।डाक्टर राय ने बिना विश्वविधालय प्रशासन की जानकारी के नूतन परिसर की 25 एकड़ जमीन का दाखिल खारिज मेडिकल कॉलेज के नाम पर करने वाले दोषी अंचलाधिकारी, उदवंतनगर अंचल निरीक्षक एवम राजस्व कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग जिला प्रशासन भोजपुर से की।सर्व सहमति से नूतन परिसर के 25 एकड़ जमीन अधिग्रहण से बचाने के लिए विश्वविधालय शिक्षक संघ द्वारा घोषित अंदोलन का पुरजोर समर्थन देने का निर्णय लिया।साथ ही नूतन परिसर की जमीन से छेड़-छाड़ में सहयोग करने वाले करने वाले जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया गया।आगामी 25 फरवरी को विश्वविधालय शिक्षक संघ द्वारा एकदिवसीय धरना कार्यक्रम में संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों एवम क्रियाशील सदस्यों को शामिल होने का निर्णय किया गया।बैठक में प्रो० शिला कुमारी,प्रो० नरगिस बानो,प्रो०नाजनीन फातिमा,प्रो० अमित कुमार,प्रो०शत्रुघ्न कुमार,प्रो० रीना कुमारी,प्रो० महेंद्र प्रसाद सिंहा, प्रो० कुणाल कुमार सिंह,प्रो० विनय कुमार सिंह,कस्यप कुमार,श्यामली राय,विशाल कुमार,शिवानी कुमारी, रविशंकर सिंह,विकास कुमार ओझा,बिजेंद्र कुमार सत्यार्थी,लवजी कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे