चोरी की गई हाईवा आरा ससाराम स्टेट हाईवे पर मोहनी गाँव के समीप से बरामद।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा थाना क्षेत्र में खनन विभाग सिकरहटा थाना की पुलिस के सहयोग से 10/09/23 को तीन अवैध बालू लदा ट्रक जब्त किया गया था।लेकिन रोहातास जीला के दावथ थाना क्षेत्र के बिठवा गॉव निवासी पासर गिरोह के सदस्य रंजन कुमार द्वारा पुलिस को चकमा दे बालू गिरा ट्रक ले भागा था ।इस मामले में सिकरहटा थाना की पुलिस ने अवैध खनन व गाडी चोरी का मामला दर्ज कर काफी मशक्त के बाद रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था।परन्तु हाईवा बरामद नही हो सकी थी। सिकरहटा थाना की पुलिस के काफी प्रयास के बाद हाईवा आरा सांसाराम स्टेट हाईवे पर मोहनी गॉव के समीप संडक से जब्त कर थाना लाया गया।अंनुसंधान के दौरान हाईवा पासर गिरोह के सदस्य रंजन कुमार के पिता जयराम सिंह के नाम पाया गया है, जो चोरी छुपे अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त था।