प्रमुख खबरें

मोतीलाल पब्लिक स्कूल का फाउंडर डीपी शुक्ला जी की नेतृत्व में आज पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।….

कमलेश गिरी/ विगत 26 मई 2024 को iPTA संदेश नामक पुस्तक का विमोचन होने के बाद आज उसकी सफल पुस्तक का वितरण सर्वप्रथम हमारे माननीय राष्ट्रीय सलाहकार एवं मोतीलाल पब्लिक स्कूल का फाउंडर डीपी शुक्ला जी की नेतृत्व में आज पुस्तक देकर सम्मानित करने का कार्य किया एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में एक पत्र देकर ही उन्हें सम्मानित किया।

एवं आज उसी क्रम में साकची आम बागान में आर एन एच एम फाउंडेशन के संचालक आदित्य पाठक जी मैनेजर संजीव कुमार झा हमारे राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्याम सुंदर कुमार एवं हमारे झारखंड प्रदेश कोऑर्डिनेटर महेंद्र साह हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता कमलेश गिरी एवं मोतीलाल के जॉइंट सेक्रेटरी एस एस मिश्राजी संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार छोटेलाल सिंह सभी के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ परमानंद मोदी ने अगले संगठन का कार्य गति को बढ़ाने हेतु चर्चा की गई

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!