औरंगाबाद : हरियाणा से आये तीन युवकों की सैम्पल जांच पॉजिटिव पाये जाने के बाद, 29 परिजनों का सैंपल भेजा गया जांच में..

दाउदनगर/इन्द्रलोक कुमार, हरियाणा से आये प्रखंड दाउदनगर के गांव के निवासी तीन युवकों के कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन ने गांव को पूरी तरह सील कर दिया है।संपर्क चेन में आये तीनों युवकों के 29 परिजनों का सैंपल जांच में भेजा गया है।शुक्रवार की देर रात दाउदनगर के एक गांव निवासी तीन युवकों के सैंपल जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की जानकारी फैलते ही भय का माहौल उत्पन्न हो गया।वहीं प्रशासन द्वारा भी सतर्कता बरती जानी शुरू कर दी गयी।प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम एवं थानाध्यक्ष राजकुमार ने गांव में पहुंचकर गांव को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी।तीनों युवकों में दो आपस में सहोदर भाई बताया जाते हैं, जबकि एक दूसरे घर बताया जाता है।तीनों युवक 30 मई को हरियाणा से दाउदनगर पहुंचे थे।डायट तरार क्वारेंटिन सेंटर में रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें संबंधित पंचायत के पंचायत स्तरीय क्वारेंटिन सेंटर में भेज दिया गया था, जहां से तीन मई को इनका सैंपल लेने के बाद इन्हें होम क्वारेंटिन में भेज दिया गया था और वे घर में ही रह रहे थे।बीडीओ ने बताया कि एक युवक युवक के संपर्क चैन में आने वाले उसके छह परिजनों का सैंपल जांच में भेजा गया है।जबकि दूसरे सहोदर भाईयों के संपर्क में आने वाले उसके 23 परिजनों का सैंपल जांच में भेज दिया गया है।इन सभी का सैंपल जांच के लिये सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है और परिजनों को भी वहीं रखा गया है।जांच रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा की जा रही है।वहीं प्रशासन द्वारा गांव की बैरिकेटिंग कराते हुये गांव को सील कर दिया गया है।आवागमन के रास्ते पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।घर का सेनिटाइजेशन कराया गया है।