आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का एकमात्र मकसद परिवारवाद को बढ़ावा: मनीष यादव
ऋषिकेश पांडे/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री मनीष यादव ने आनन फानन में बुलाई गई आरजेडी राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक को महज दिखावा बताया और कहा कि इसका मकसद केवल परिवारवाद का पोषण करना है। उन्होंने कहा कि ये बात पहले से ही तय थी और उस बैठक में हुआ भी वही, जहां लालू प्रसाद यादव का राजनीतिक कद नीचा कर तेजस्वी यादव के राजनीतिक कद को उपर करने का काम किया गया।
जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि दरअसल राजद एक परिवार की पार्टी है जहां परिवार के लोगों को ही पद मिलते हैं जबकि दूसरे सीनियर नेता लालू प्रसाद की कृपा पर निर्भर रहते हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने पुत्र तेजस्वी यादव को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर दरअसल पार्टी के दूसरे सीनियर नेताओं को अपमानित करने का काम किया है। पार्टी के दूसरे बड़े नेता जिन्होंने लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर सालों तक पार्टी के लिए संघर्ष किया उसे लालू प्रसाद यादव ने दरकिनार कर तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने का काम किया।
आरजेडी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को आरजेडी की कमान मिलने की बात पहले ही तय हो गई थी जब पार्टी के पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तस्वीर गायब हो गई थी और उसकी जगह तेजस्वी यादव की तस्वीर ने ले ली थी।
अपने परिवार को केवल राजनीतिक रोजगार देने में लगी आरजेडी के पास परिवारवाद को बढ़ावा देने के सिवा ना कोई नीति है और ना ही सिद्धांत है। उन्होंने कहा कि पार्टी के दूसरे बडे नेताओं को जिम्मेदारी सौंपने की बजाए पुत्र तेजस्वी यादव को पार्टी का कमान सौंपने से ये साबित होता है कि लालू प्रसाद यादव की राजनीति अपने पुत्र तक ही सिमटकर रह गई।