विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह की स्थिति और व्यवस्था अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण रही – विनीत पांडे

केवल सच – पलामू
मेदनीनगर – छात्रो की अपेक्षा के मुताबिक विश्वविद्यालय ने इतने बड़े बजट के आधी हिस्से को भी व्यवस्था में खर्च नहीं किया।विश्वविद्यालय के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति हमें गौरवान्वित करती है। इसके वावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन की अव्यवस्था स्पष्ट दिख रही थी। विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा बड़े पैमाने पर पैसे का बंदरबांट हुआ है। विश्वविद्यालय के द्वारा आम छात्रों की सहभागिता और उपस्थिति नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण रहा।हम सभी छात्रों के अपेक्षा के अनुरूप विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह नहीं हूआ।इस समारोह में बड़े पैमाने पर गबन की बु आ रही है।महामहिम राज्यपाल महोदय से इस दीक्षांत समारोह में हुए खर्च की जांच निश्चित रूप से होनी चाहिए और दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए।