राज्य

अगलगी से पीड़ित दुकानदार को जन सहयोग से मिली आर्थिक सहायता।..

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। पीरो नगर के नया बस पडाव स्थित चंदू इलेक्ट्रोनिक्स नामक दुकान में गत दिनों आग लगने से हुई बर्बादी के कारण बेसहारा हुए दुकानदार चंदू गुप्ता को स्थानीय लोगों द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। स्थानीय समाजसेवी अमित गुप्ता की पहल पर पीरो निवासी आजाद तिवारी, मनीष मिश्रा, दीपक आर्य, आयुष पांडेय, अमित कुमार पांडेय, उपेन्द्र चौधरी, प्रवीण मिश्रा, संतोष सिंह, हरेराम मिश्रा, पप्पू राय आदि ने कुल 25 हजार रुपए का सहयोग दिया जबकि अमित गुप्ता द्वारा अपनी ओर से पांच हजार रूपये का सहयोग किया गया। इसके लिए समाजसेवी अमित गुप्ता ने फेसबुक के माध्यम से लोगों से अपील की थी। उनकी अपील पर उक्त लोगों स्वेच्छा से सहयोग राशि उपलब्ध करा दी। मंगलवार को समाजषेवी अमित गुप्ता ने सहयोग के लिए प्राप्त कुल तीस हजार रूपये पीड़ित दुकानदार की मां के हाथों में सुपुर्द कर दिया। अमित गुप्ता के इस पहल से डूबते को तिनके का सहारा मिल गया है। इस पहल के बाद दूसरे लोग भी पीड़ित दुकानदार की सहायता के लिए आगे आने लगे हैं। श्री गुप्ता के इस नेक कदम की पूरे शहर में चर्चा हो रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!