ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बजट सत्र का दूसरा भी रहा हंगामेदार भाजपा के विधायकों ने नियोजन नीति एवं स्थानीय नीति को लेकर की प्रदर्शन एवं नारेबाजी।।..

भारती मिश्रा-झारखंड रांची: विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन काफी धमाकेदार रहा| शुरुआत ही विपक्ष के विधायकों के प्रदर्शन के साथ हुई| भाजपा के विधायकों ने सदन के बाहर आंदोलन करते हुए सरकार को नियोजन नीति एवं स्थानीय नीति को लेकर घेरा भाजपा के विधायकों ने नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार जानबूझकर नहीं चाहती है युवाओं को नौकरी हो हेमंत सरकार राज्य के युवाओं को ठग रही है| भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि हर वर्ष 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात पहले वाली सरकार 3 साल में स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति नहीं बना सकी तो नौकरी की उम्मीद करना ही बेकार है|उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य के युवाओं के भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है| दूसरे दिन में केवल विपक्ष ने ही नही बल्कि पक्ष के विधायक ने भी विरोध किया| भाजपा के विधायकों ने सदन के अंदर सदन के बाहर इस निकम्मी सरकार की पोल खोलने की बात की उन्होंने कहा कि राज्य में चारों तरफ लूट की छूट है| जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम बहनगी लेकर विधानसभा पहुंचे एवं विरोध करते हुए कहां की हेमंत सोरेन की सरकार किसी की नहीं सुनती है| जल जंगल जमीन के नाम पर सत्ता में आई हेमंत सरकार इसी का दोहन कर रही है| हेमंत सरकार से स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बनाई गई| राज्य में कानून का उल्लंघन हो रहा है 1932 आधारित स्थानीय
नीति के नाम पर हेमंत सोरेन सब हाथ मे झुनझुना थमाने का काम कर रही है|
पाकी विधायक शशि भूषण मेहता पाकी में हुई सांप्रदायिक घटना का मामला उठाया और उन्होंने जांच की मांग की उन्होंने कहा कि आखिर मस्जिद के अंदर पत्थर और पेट्रोल बम कैसे आए इस दौरान कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने उनका विरोध शुरू कर दिया इससे शशि भूषण गुस्सा हो गए और दोनों के बीच जमकर नोकझोंक होने लगी| स्पीकर ने संसदीय कार्य मंत्री से इस मामले में जवाब देने को कहा, मंत्री ने कहा कि सरकार इस पर संज्ञान ले लिया है| विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि राज्य के 25 लाख से अधिक किसानों ने सरकार के पास सूखा राहत राशि के लिए आवेदन किया था अभी तक करीब 50 प्रतिशत किसानो को भी इसका लाभ नहीं मिला है राज्य सरकार सूखा राहत राशि राशि से वंचित 12 लाख से अधिक किसानों को जल्द से जल्द इसका लाभ मुहैया कराए| दीपिका पांडे ने कृषक मित्र का भी मसला उठाया कहा कि राज्य में 12626 कृषक मित्र कार्यरत हैं वे राज्य में कृषि संबंधित सभी योजनाओं में अहम भूमिका निभाते हैं| समय-समय पर मानदेय सेवा शर्त नियमावली और अन्य मांगों को लेकर सरकार के पास बात रखते हैं कई स्तर पर केवल उन्हें आश्वासन ही मिला है उनकी वाजिब मांग पूरी नहीं की जा रही है| उनकी की मांगों पर अभिलंब हल निकालने की मांग सरकार से करती हूँ| विधायक मंगल कालिंदी ने सिमभूम जिला के जुगल सलाई विधानसभा क्षेत्र के बोद्दाम के बोटा पंचायत के बंदोरजोल कोचा स्थित दलमा तराई मे रहने वाले 14 पहाड़िया परिवार का मामला उठाया| उन्हे मिलने वाला बिरसा आवास निर्माण कार्य को वन विभाग ने रोक दिया है, जिसके कारण सात पहाड़िया परिवार के पास पक्का आवास नहीं होने के कारण उन्हे बरसात एवं जाड़े में रहना पड़ रहा है एवं जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है| उनके लिए बिरसा आवास निर्माण के लिए सरकार से मांग की|

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!