ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हज़रत इमाम हुसैन ने सच, भलाई और हक के लिये मैदान ए कर्बला मे जो कुर्बानी दी थी वह अमर है, इसे रहती दुनियां याद रखेगी -लालू प्रसाद

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :आज चेहलुम त्योहार के अवसर पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने हज़रत इमाम हुसैन एवम72 शोहदाये कराम को नमन किया और कहा कि हज़रत इमाम हुसैन और72 शोहदाये कराम ने जो हक़, इंफाफ के परचम को बुलंद रखने के लिये कुर्बानी और शहादत दी थी वह अमर है, इस शहादत को रहती दुनियां याद करेगी, इससे प्रेरणा लगी।हज़रत इमाम हुसैन ने हक ,इंसाफ, सच्चाई के परचम को बुलंद रखने के लिये सर कटाना मंज़ूर किया मगर सर को झुकने नहीं दिया।हमसब आज उन्हें नमन करते हुए उन्हें श्रधांजलि अर्पित करते है।
नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्यवासियों को कहा कि वे इस त्योहार को मेल जोल भाईचारा के साथ पूरे सदभाव के साथ मिल जुल कर मनाएं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!