ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोलियों के तड़तड़ाहट ,मतों की हेराफेरी ,प्रशासनिक मनमानी एव पदीय शक्तियों के दुरूपयो के साथ बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले में प्रारंभ हुआ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एव मतगणना का कार्य

अनिल कुमार मिश्रा:-प्रथम चरण का चुनाव में ईट का जबाब गोली और गोली के जबाब ईट से देने का है दावा, प्रशासन व जनता तथा जनप्रतिनिधियों में जमकर हुआ मारपीट व पथराव, प्रशासन सहीत कई लोग गंभीर रूप से घायल, जनता व जनप्रतिनिधियों पर जमकर ढ़ाहा गया जूल्म की कहर ।

 

प्रथम और द्वितीय चरण के मतगणना में भी प्रशासनिक मनमानी व पदीय शक्ति के दुरूपयोग तथा मतो का हेराफेरी का है आरोप,

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के अस्तित्व परऔरंगाबाद जिले में खतरा, अभी तक संकट का छाया हुआ है बादल, जिसकी लाठी उसकी भैंस कहावत हैं आज भी हैं चरितार्थ , आखिर जबाबदेह कौन ?

प्रत्याशियों के हराने और जिताने, मतों का हेराफेरी, पत्रकारों को मतगणना से वंचित रखने, गैर मान्या प्राप्त पत्रकरो को प्राधिकार पत्र बनाने में जिला प्रशासन व संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों पर पदीय शक्ति के दुरूपयो का लगा आरोप।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!