प्रमुख खबरें

*ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती सह डिग्री कॉलेज का स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ।*

*डी एन शुक्ला केवल सच ।*

रामनगर।रामनगर प्रखण्ड के पकड़ी देवराज स्थित ए पी जे अब्दुल कलाम डिग्री कॉलेज में रामलखन सिंह यादव कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश्वर यादव की अध्यक्षता में मनाया गया ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती सह डिग्री कॉलेज का स्थापना दिवस । कार्यक्रम का शुभारम्भ डिग्री कॉलेज के संस्थापक सचिव नौशेर आलम,बिहार यूनिवर्सिटी के रजिस्टार डाक्टर संजय कुमार,भूमिदाता अतुलशंकर सिंह,तबरेज आलम, सदाकान्त शुक्ला, बी पी आर ओ ज्योति कुमारी,ओबैदुर्रहमान, परवेज आलम समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ओबैदुर्रहमान किए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वक्ताओं ने मिसाइल मैन ए पी जे अब्दुल कलाम के जीवनी पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगत अतिथियों को अंगवस्त्र व फूलमाला पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत के लिए पी एम बी एस कॉलेज के संगीत प्राचार्य प्रोफेसर असलम खान, आलिया खान आदि ने स्वागत गान से सबको भाव विभोर किया । वहीं कार्यक्रम में अपने संबोधन में नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर सदाकान्त शुक्ला ने कहा की रामनगर उच्च शिक्षा की दृष्टि से काफी पीछे था । इस क्षेत्र की गरीब बच्चियां और बच्चे दूर जाकर पढ़ाई करने में असमर्थ थे । इस ज्वलंत समस्या के समाधान के लिए नौशेर आलम ने पहल करते हुए कुछ लोगों के सहयोग से इस सुदूर क्षेत्र में डिग्री कॉलेज का शुरुआत किए ।जो बेमिसाल पहल है । अब गरीब परिवार के बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। वहीं ए पी जे अब्दुल कलाम डिग्री कॉलेज के संस्थापक सचिव नौशेर आलम ने कहा की आज बेरोजगारी चरम सीमा पर है। मैने इस महाविद्यालय में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण और सिलाई बुनाई प्रशिक्षण देने का शुरुआत करने का प्रयास किया है ताकि विषम परिस्थितियों में लड़कियां स्वरोजगार कर अपना जीवन यापन कर सके । मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नन्द जी प्रसाद ,थानाध्यक्ष अनन्त राम ,मोहम्मद मेराज,समाजसेवी तबरेज आलम,संजय मिश्रा, नन्द किशोर कुशवाहा, बदरूल हसन कैफ,अफसर ईमाम, इंजीनियर असरफ अली, डाक्टर मोतिउर्रहमान,समेत महाविद्यालय के शिक्षक,शिक्षिका व छात्र छात्रा उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button