ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

निजी एंबुलेंस एवं निजी अस्पतालों के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की जांच एवं कार्रवाई की प्रक्रिया निरंतर जारी है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद- इस क्रम में उल्लेखनीय है कि आज एक निजी एंबुलेंस BRO1BM/1803 के विरुद्ध शिकायत पाई गई कि बिहटा से कंकड़बाग पटना तक कोविड संक्रमित मरीज को लाने हेतु ₹9000 की मांग की गई जो सरकार द्वारा निर्धारित किराया के दर से काफी अधिक है । मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन की धावा दल टीम एवं आर्थिक अपराध इकाई द्वारा संयुक्त अभियान के तहत जांच की गई। जांच उपरांत मामला सही पाया गया तथा निजी एंबुलेंस के चालक अगमकुआं निवासी मंदिका प्रसाद तथा संचालक बिहटा निवासी दीपक कुमार के विरुद्ध जक्कनपुर थाना में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा तथा महामारी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। धाबा दल के मजिस्ट्रेट श्री अनिल कुमार पशुधन पर्यवेक्षक द्वारा जक्कनपुर थाना में मामला दर्ज किया गया तदनुसार चालक एवं संचालक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है। धाबा दल का नेतृत्व अपर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ज्योति कुमार द्वारा की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!