ठाकुरगंज : सरकारी जमीन पर रसूखदार लोगों द्वारा कराया गया अतिक्रमण

किशनगंज, 13 मई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली में सड़क किनारे व मेला ग्राउंड के पूरब की सरकारी जमीन पर रसूखदार लोगों द्वारा अतिक्रमण करवाकर फुस दुकानें तथा पक्का दुकानें बना दी गई हैं ऐसा ही एक नजारा डे मार्केट रोड से सटे मेला ग्राउंड का है जहां पर तकरीबन 300 मीटर तक एक लाइन से कुछ फुस की दुकानें है तो कुछ पक्का की दुकानें बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इसके कारण मेला ग्राउंड के बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय भी रोड से दिखाई नहीं देती है और अगर मेला ग्राउंड में किसी तरीके का कोई भी प्रोग्राम होने पर अवैध कब्जा के कारण सड़क से दिखाई नहीं देती है। जिससे पता चल सके कि कोई प्रोग्राम है। अवैध कब्जा में रसूखदार लोगों का हाथ है जिसके कारण खुलेआम जमीन पर अवैध कब्जा हो जाता है और कोई बोलने वाला भी नहीं जिम्मेदार लोग भी इससे बेखबर हैं।