प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

हिलसा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव।

हिलसा नालंदा लोकसभा चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हम के प्रत्याशी अशोक कुमार आजाद के पक्ष में मंगलवार को प्रचार करने हिलसा पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को एक साजिश के तहत फंसाया गया।और पूरे परिवार को तरह-तरह से तंग किया जा रहा है।इसकी पुष्टि पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री कुमार के उस ब्यान से होता जिसमें कहा गया कि अब लालू जी जेल से निकलने वाले नहीं।प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांग पूरी नहीं करके मुख्यमंत्री ने अच्छा नहीं किया।हमारी सरकार बनी तो हम नियोजित शिक्षकों को उनका बाजिव हक जरुर देंगे।उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून बड़े माफियाओं और कारोबारियों के लिए कमाई का सबसे बड़ा जरिया बन गया है।शराबबंदी कानून लागू होने के बाद बिहार में शराब तो बंद नहीं हुआ लेकिन हजारों गरीब जरुर जेल के अंदर बंद हो गया।प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव ने मुख्यमंत्री श्री कुमार को पलटू चाचा की संज्ञा देते हुए कहा कि ये स्वार्थहित में जनहित को भूल जाते हैं। महागठबंधन से नाता तोड़ पलटू चाचा का एनडीए में होना इसका जीता-जागता उदाहरण है।ऐसे स्वार्थियों को सबक सिखाने के लिए एकजुट होकर महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का आवाह्न किया।इस मौके पर सोनपुर के विधायक रामानुज, हम के प्रत्याशी अशोक कुमार आजाद, प्रदेश के वरिष्ठ नेता विनोद यादव गोरे लाल यादव, मनोज यादव, लक्ष्मी प्रसाद यादव, संजय यादव, रामजी यादव, चंदन तूफानी, मुकेश कुमार, भीम यादव, पूर्व मुखिया सुरेंद्र यादव, धर्मवीर यादव, नवल यादव, चुन्नू चंद्रवंशी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रसाद यादव, राकेश यादव, मिथिलेश यादव उपस्थित थे।

रिपोर्ट-सोनू यादव

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!