छात्रों के लिए डाक विभाग ने शुरू की ज्ञान पोस्ट सेवा, कम कीमत में देश में कहीं भी भेज सकेंगे किताबें।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/आज दिनांक 01.05.2025 को परम आदरणीय श्री अनिल कुमार डाक अधीक्षक महोदय, पटना साहिब डिवीज़न, पटना के द्वारा लोहिया नगर प्रधान डाक घर में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी कर्मचारियों को अपने ग्राहकों के साथ विनमता पूर्वक व्यवहार करने एवं अनुशासन में रह कर शिष्टाचार निभाने की सलाह दी गयी। साथ ही सभी कर्मचारियों को समय से कार्यालय पहुचने एवं सभी डाकियो को हमेशा ड्रेस (यूनिफार्म) में रहने का निर्देश दिया गया तथा डिलीवरी परफॉरमेंस हमेशा 100% सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
CPC (PLVRPLI), Account Branch, मेल शाखा, डाक निर्यात केंद्र, SB शाखा, आधार सेंटर, मेरिदोल चाय एवं MPCM counter का निरीक्षण किया गया। सभी को समय सीमा के अन्दर एवं विभागीय नियमो का पालन करते हुए कार्य का निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया गया। विशेष रूप से सुकन्या समृधि खाता खुलवाने पर जोर दिया गया ताकि महिलाओ को आर्थिक रूप से समृध बनाया जा सके एवं उनका भविष्य सुनहरा हो सके | लोहिया नगर प्रधान डाकघर में आधार का एक सेंटर पहले से ही सुचारू रूप से चल रहा था और अभी डाक अधीक्षक महोदय के द्वारा दूसरा आधार सेंटर भी चालू हो गया है जिससे जान कर आम जानो में खुशी का महाल है।
यह सूचित किया जाता है कि डाक विभाग ने एक नई डाक उत्पाद “ज्ञान पोस्ट” की शुरुआत की है। यह नई पेशकश विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान-आधारित सामग्रियों के सुगम संचरण को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से की गई है। यह 01 मई 2025 से प्रभावी होगी। इस सम्बन्ध में भी डाक अधीक्षक महोदय के द्वारा विस्तृत चर्चा की गई
निरीक्षण के दौरान डाक अधीक्षक महोदय ने पाया की लोहिया नगर प्रधान डाकघर में सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहे है और कर्मचारी अपने दायित्व का पालन सही तरीके से कर रहे हैं। उन्होंने कार्यालय की व्यवस्थित कार्यप्रणाली की सराहना की। सभी कर्मचारियों को प्रशन्न देखा गया। लोहिया नगर प्रधान डाकघर प्राइम लोकेशन पे अवस्थित है इस लिए इससे यूनिक HO बनाने का प्रयास है। सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया की वे कार्यालय में अच्छी तरह से तैयार रहे और अनिवार्य रूप से पहचान पत्र पहने | इससे कार्यालय की गरिमा और अनुशासन बनाये रखने में मदद मिलेगी |
इस प्रकार के औचक निरीक्षण होने से विभाग हित केलिए बहुत ही सराहनीय कदम है।