तरारी थाना की पुलिस ने बाईक चोर चोरी बाईक के धर दबोचा॥

गुड्डू कुमार सिंह ।तरारी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पुरानी पीएनबी के समीप संतोष पासवान अपनी हिरो होण्डा सीडी डॉन बाईक खडा कर फोटो कॉपी कराने फोटो स्टेट दुकान गए हुए थे ,फोटो स्टेट करा के लौटने के क्रम में संतोष पासवान ने अपनी बाईक वहां नही देख हंगामा करने लगा।जिसके बाद वहा प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया की अभी एक बाईक तेजी से ले जाते हुए देखा गया है।इसके बाद संतोष पासवान दौड कर थाना पहुंचा और अपबिती सुनाते हुए थानाध्यक्ष से गुहार लगाई,।इसके बाद थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर ने त्वरित करवाई करते हुए एएसाई अवधेश सिंह समेत अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच लोगों से पुछताछ करते हुए ,लोगों के बताये अनुसार रास्ते मे जानकारी लेते हुए महादेवपुर गाँव पहुंच जहॉं बाईक खडा देख बाईक को कब्जे में लेते हुए बाईक चोर को धर दबोचा ।बाईक चोर अरवल जीला अन्तर्गत हसपुरा थाना क्षेत्र के इंटवा गॉव निवासी अंजनी मिश्रा का पुत्र मोहित मिश्रा बताया जा रहा है जो अपने मौसी के घर महादेवपुर में ही मौसी के साथ रहता है। गिरफ्तारी के बाद थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भाष्कर ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरास्त में जेल भेज दिया।