ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पौआखाली थाने की पुलिस ने एकबार फिर से दिया मानवता का परिचय, सड़क दुर्घटना में घायल व मूर्छित अवस्था में सड़क पर पड़े युवक को वक्त रहते पहुँचाया अस्पताल कराया भर्ती कराया..

बिना क्षण गंवाए ही एएसआई संजय कुमार यादव जो घटना स्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर गश्ती जीप से गश्त लगा रहे थें वहां से तेज रफ्तार में जीप लेकर सीधे घटना स्थल पहुंचे और मूर्छित अवस्था में सड़क किनारे पड़े युवक को अस्पताल पहुँचाया।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, ठाकुरगंज प्रखण्ड अंतर्गत पौआखाली थाने की पुलिस ने अपने फर्ज को अंजाम देने के साथ ही साथ एकबार फिर से मानवता का परिचय दिया है। दरअसल सड़क दुर्घटना में घायल होकर मूर्छित अवस्था में सड़क पर पड़े युवक को वक्त रहते ही आनन फानन में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया। घायल की हालत स्थिर बताया जा रहा है। मामला बीते शनिवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे के आसपास का है जब किसी व्यक्ति ने थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खां को सूचना दी कि पवना गांव के समीप एक युवक सड़क दुर्घटना का शिकार होकर जख्मी पड़ा है। फिर क्या था थानाध्यक्ष ने रात्रि गश्ती पर निकले पुलिस पदाधिकारी एएसआई संजय कुमार यादव के मोबाईल फोन पर संपर्क कर घटना की जानकारी देते हुए घटना स्थल की ओर रवाना होने का निर्देश दिया। इसके बाद बिना क्षण गंवाए ही एएसआई संजय कुमार यादव जो घटना स्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर गश्ती जीप से गश्त लगा रहे थें वहां से तेज रफ्तार में जीप लेकर सीधे घटना स्थल पहुंचे और मूर्छित अवस्था में सड़क किनारे पड़े युवक को उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से पुलिस जीप की सीट पर बैठाकर फौरन पौआखाली स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए और उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को मामलें की जानकारी देकर शीघ्र ईलाज करने का आग्रह किया। जिसके बाद तुरन्त मौजूद चिकित्सक और नर्स ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार शुरू किया।प्राथमिक उपचार होने तक पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार यादव पूरी तत्परता से अस्पताल में डटे रहे। बाद में घायल युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। परिजनों से पता चला कि घायल युवक का नाम सिराज पिता मजेबूल रहमान है जो कोचाधामन थानाक्षेत्र के घुरना गांव का निवासी बताया जाता है। सिराज जियापोखर में किसी व्यक्ति का वाहन चालक है जो अपनी बाइक में सवार होकर जियापोखर गांव से घुरना अपने गांव जा रहा था कि पवना गांव के समीप अनियंत्रित होकर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें वह गिरकर मूर्छित हो गया। इस घटना में युवक के चेहरे पर काफी चोटें आयी है। रेफर के बाद परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में मौजूद एम्बुलेंस में लेकर सदर अस्पताल रवाना हो गए। बहरहाल जो भी हो पुलिस की तत्परता से सिराज की जान बच गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button