Uncategorized

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

गुड्डू कुमार सिंह :-मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- महुआ की सांसदी गई, भ्रष्टाचारियों से मोदी बोले- जनता से लूटी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी; अचानक मौत के पीछे कोरोना वैक्सीन नहीं*

*1* पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, अमेरिकी राष्ट्रपति को मिला 8वां स्थान; सर्वे में खुलासा

*2* सर्वे के अनुसार, 76 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी का समर्थन किया। जबकि 18 प्रतिशत ने ही उनके विरोध में अपना मत रखा। सर्वे में दूसरे पायदान पर मैक्सिको के प्रेसिडेंट ओब्राडोर हैं, उन्हें 66 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है।

*3* कैश फॉर क्वेरी केस- महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म, महुआ ने कहा- मुझे झुकाने के लिए हर नियम तोड़ दिया

*4* युवाओं की अचानक मौत की वजह कोरोना वैक्सीन नहीं, लोकसभा में सरकार का जवाब- खराब लाइफस्टाइल हो सकता है कारण

*5* आदित्य L1 ने खींचीं सूर्य की पहली फुल डिस्क तस्वीरें, टेलीस्कोप ने 11 फिल्टर यूज किए; 7 जनवरी तक लैगरेंज पॉइंट पर पहुंच सकता है

*6* इन्फिनिटी फोरम में पीएम मोदी का संबोधन आज; विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत

*7* कांग्रेस सांसद के ठिकानों से 200 करोड़ कैश बरामद, BJP बोली- मोहब्बत की दुकान पर भ्रष्टाचार का कारोबार चल रहा है

*8* आज 77 साल की हुईं सोनिया गांधी, सबसे बुरे दौर में पार्टी को संभाला; वेटरेस से कांग्रेस अध्यक्ष बनने तक का सफर

*9* राजस्थान का नया सीएम 10 दिसंबर को तय होगा, पर्यवेक्षक नियुक्त होने के बाद नड्‌डा से मिले राजनाथ; प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने भी की मुलाकात

*10* छत्तीसगढ़ के सीएम का ऐलान रविवार तक, BJP के तीनों ऑब्जर्वर आज पहुंच सकते हैं रायपुर, विधायक दल की बैठक में होगी नाम की घोषणा

*11* CM योगी का जोशीला भाषण, ‘देश और परिवार में से किसी एक को चुनना होगा तो पहले देश को चुनूंगा

*12* मध्यप्रदेश की जनता ने पीएम मोदी को दिया वोट… शिवराज सिंह चौहान बोले- मामा से बड़ा कोई पद नहीं

*13* ये ठीक नहीं होगा; महायुति में नवाब मलिक की एंट्री पर भड़के फडणवीस, अजित पवार को लिखा पत्र

*14* पार्टी का रुख बताने से पहले नवाब मलिक से बात करेंगे, फडणवीस को अजित पवार की दो टूक

*15* पुणे की फैक्ट्री में आग, 6 महिला मजदूरों की मौत, 7 घायल; फैक्ट्री में बर्थडे की फायर कैंडल बनाई जा रही थीं
*=============================*

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!