राज्य

जमशेदपुर डीसी साहब को स्लुइस गेट एवं मोटर लगाने का सुझाव पर त्वरित कार्रवाई के आदेश को सुबोध झा ने सराहनीय प्रयास बताया।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : सुबोध झा ने कहा बागबेड़ा बाढ़ प्रभावित बस्तियों को बाढ़ से बचाव के लिए जिला प्रशासन से वर्षों से नदी के मुहाने पर स्लुइश गेट का निर्माण की मांग को लेकर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के द्वारा आंदोलन किया गया। समिति की ओर से जिला प्रशासन को बाढ़ से मुक्ति के लिए दो सुझाव दिए गए थे। सरकार के द्वारा स्लुइस गेट का निर्माण कर दिया गया।

सुबोध झा अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति सह जिला भाजपा नेता ने स्लुइस गेट के पास 50 एचपी के 2 मोटर लगा कर नाल में जमा हो रहे क्षेत्र में वर्षा के जमा पानी को नदी में फेंकने का सुझाव भी दिया था। मोटर जनरेटर एवं रखरखाव और मेंटेनेंस के लिए टेक्निकल हैंड को रखने के लिए भी सुझाव दिया थे। साथी सुबोध झा ने साल में बरसात से पहले नाले की साफ-सफाई एवं नाले के दोनों तरफ गार्ड वाल का निर्माण कराने का भी मांग पत्र के माध्यम से उपायुक्त महोदय से मिलकर सुझाव दिए थे। कुछ कार्यों को किया गया और बाद बाकी कार्य को नहीं करने के कारण प्रत्येक वर्ष बागबेड़ा में बाढ़ का प्रकोप से जनता त्रस्त होती है। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं स्वच्छ पेयजल टैंकर से उपलब्ध कराने के लिए दिए गए सुझाव का

माननीय डीसी साहब ने यथाशीघ्र इस समस्या के समाधान के लिए वीडियो एवं अन्य पदाधिकारी को बागबेड़ा बरोदा घाट निरीक्षण पर आदेश दिए जाने को बागबेड़ा की जनता ने सराहनीय प्रयास और बधाई के पात्र हैं। माननीय डीसी साहब जिन्होंने जनता की आवाज को यथाशीघ्र पूरा करने का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!