स्टार क्लब सहंगी के द्वारा ई कइसन इंसाफ नाटक का मंचन किया गया।।….

गुड्डु कुमार सिंह:-गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र के बराप पंचायत अन्तर्गत सहंगी मोड स्थित दुर्गा पूजा पंडाल मे विजयादशमी के अवसर पर स्टार क्लब के तत्वावधान मे इ कइसन इंसाफ नाटक का आयोजन किया गया।मंच का उद्घाटन बराप पंचायत के मुखिया चन्द्रशेखर सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।नाटक का मंचन डायरेक्टर राहुल सोनी एवं निर्देशक भीम सोनी के निर्देशन मे किया गया।
मुखिया चन्द्रशेखर सिंह ने अपने संबोधन भाषण मे कहा कि स्टार क्लब के कलाकारो द्वारा इ कइसन इंसाफ भोजपुरी नाटक का मंचन समाज के लिए प्रेरणादायक है।आज के परिवेश मे न्याय को खिलवाड बना दिया गया है।इ कइसन इंसाफ नाटक का मंचन इसी उद्देश्य को दर्शाता है।
उन्होने नाट्य कलाकारो का हौंसला बुलंद करत हुए उन सभी कलाकारो को बधाई शुभकामना दी और कहा कि समाजिक कुरीतियों को मिटाने मे ऐसे कलाकार सदैव आगे रहे हैं।मौके पर कमिटि के सचिव ललन सिन्हा, अध्यक्ष विशाल सोनी, कोषाध्यक्ष आकाश कुमार, मनीष कुमार, गणेश कुमार, छोटु कुमार, रामजी गुप्ता, सतीश कुमार का सहयोग सराहनीय रहा वहीं आरती स्टुडियो विनय कुमार सिंह ने सभी कलाकारो का उत्साहवर्धन किया।