एसपी नार्थ वादी व विवेचक के साथ सुनी फरियाद वादी को मिला न्याय

उमेश कुमार कसेरा-गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने फरियादियों की पीड़ा को देखते हुए लंबे समय से विवेचना कर रहे विवेचकों की हीला हवाली को देखते हुए वादी को न्याय संगत न्याय दिलाने के लिए एक वर्ष से अधिक तक लंबित विवेचना को विवेचक अपर पुलिस अधीक्षक के पास वादी के साथ विवेचक पहुच कर विवेचना में हो रही देरी का कारण बताएंगे। एसएसपी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी अपने कार्यालय में 1 वर्ष से अधिक विवेचना के पांच वादी की पीड़ा को सुना तथा वादी को न्याय संगत न्याय दिया सहजनवा चिलुआताल झंगहा चौरीचौरा के विवेचक वादी प्रेमचंद सहजनवा वादी केशव सिंह सहजनवा वादी अब्दुल कादिर चिलुआताल वादी कप्तान चौहान झगहा वादी परमात्मा चौरी चौरा को लेकर एसपी उत्तरी के समक्ष पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराया कि अपने मामले में विवेचना कर रहे विवेचक से संतुष्ट हैं एसपी उत्तरी ने आए हुए विवेचकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित विवेचनाओं को गुण दोष के आधार पर वादी को संतुष्ट करते हुए लंबित विवेचनाओं का विवेचना कर अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित करें जिससे वादी को न्याय संगत न्याय मिल सके कोई भी विवेचक प्रतिवादी के दबाव में आकर विवेचना को प्रभावित करते हुए वादी को नुकसान नहीं पहुंचाएगा अगर किसी भी विवेचना में वादी संतुष्ट नहीं है तो वादी बेहिचक हमारे कार्यालय में शिकायत करते हुए अपना बयान दर्ज करा सकता है उसे न्याय संगत न्यायोचित न्याय देना हमारा कर्तव्य है उसे न्याय मिलेगा आज एसपी नार्थ कार्यालय में सहजनवा थाने से प्रेमचंद व केशव सिंह चिलुआताल से अब्दुल कादिर झंगहा से कप्तान चौहान चौरी चौरा से परमात्मा ने विवेचक द्वारा विवेचना पर पूरा संतुष्टि एसपी नार्थ के समक्ष जाहिर किया। एसएसपी के इस पहल से लंबित विवेचना में तेजी आना प्रारम्भ हो गया और वादी को न्याय संगत न्याय मिलना शुरू हो गया है इसी तरह सभी थानों के विवेचक न्याय संगत विवेचना प्रारंभ कर दें तो फरियादियों को फरियाद मिलेगा और इधर उधर फरियादियों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।