BHOJPURप्रमुख खबरें
बागवां रेलवे क्रॉसिंग पर गढ्ढा बना खतरनाक।।….

गुड्डू कुमार सिंह गड़हनी।बागवां रेलवे क्रॉसिंग गेट नम्बर14 ए ई पर सपोर्ट देने को ले रोड के किनारे एक 5 फिट खोदा गया गड्ढा खतरनाक हो गया है।यदि नही भरा गया तो कई घटना हो सकती है।रेकवे क्रॉसिंग पर कई दिन पहले बेरियर लगाने के लिये ये गड्ढा खोदा गया था लेकिन आज तक ठेकेदार द्वारा उसको भरा नही गया जिसके चलते रोज कोई न कोई गाड़ी वाला उस गड्ढा में गिरता है लेकिन संयोग है कि बड़ी हादसा नही हो रही है।