झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराजनीतिराज्य

रिजल्ट जारी होने तक जारी रहेगा अनशन…

अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि वे 16 फरवरी से अनशन पर बैठे हैं लेकिन उनकी आवाज कोई नहीं सुन रहा है


रांची : जेएसससी जूनियर इंजीनियर (JSSC JE) के अभ्यर्थियों के रिजल्ट प्रकाशन की मांग ले लगातार आमरण अनशन किया जा रहा है। अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि वे 16 फरवरी से अनशन पर बैठे हैं लेकिन उनकी आवाज कोई नहीं सुन रहा है। अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाता है तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन दिसंबर 2021 में जारी हुआ था। पहली इसकी परीक्षा 3 जुलाई 2022 को आयोजित हुई थी। जिसके बाद पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद परीक्षा को रद कर दिया गया था। दोबारा यह परीक्षा टीसीएस के माध्यम से अक्टूबर 2022 में आनलाइन आयोजित की गई। रिजल्ट आने से पहले ही सरकार की नीति रद हो गई और एक बार फिर इस परीक्षा को रद करना पड़ा। वर्तमान में तीसरी बार यह परीक्षा सितंबर अक्टूबर माह 2023 में टीसीएस के माध्यम से आयोजिक की गई थी। जेएसएससी के एग्जाम कैलेंडर के अनुसार इसका परिणाम दिसंबर 2023 में ही जारी हो जाना चाहिए था लेकिन परीक्षा हुए लंबा वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक रिजल्ट प्रकाशन नहीं हो सका है।


अभ्यर्थियों ने अब तक कई विधायक व मंत्रियों से भी गुहार लगाई है लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को भी ज्ञापन भी सौंपा है। शनिवार को अभ्यर्थियों ने सत्यानंद भोक्ता, अंबा प्रसाद, लोबिन हैम्ब्रम, बन्ना गुप्ता, प्रदीप यादव और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन से भी मुलाकात की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!