राजनीति

बिहार की जनता झांसे में आनेवाली नहीं

त्रिलोकी नाथ प्रसाद /पटना।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि बिहार की जनता भाजपा के झांसे में आनेवाली नहीं है। नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा के दौरान हीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा की थी, लेकिन बिहार को न विशेष राज्य का दर्जा मिला और न हीं विशेष पैकेज। प्रधानमंत्री जमुई की सभा में अपने दस वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर बोलने के बजाय राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर हमला करते रहे।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रत्येक साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वायदा किया था। 20 करोड़ नौकरी का जबाब देश की युवा भाजपा से मांग रही है। देश में 83 फीसदी युवा बेरोजगार हैं। किसानों की आमदनी को दो गुनी करने की घोषणा की गई थी, किसानों को न न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल रहा है और न हीं निर्धारित मूल्य पर खाद बीज। खेती की लागत कई गुना बढ़ गई है। 2019 से प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) गरीबों को मिलना भी बंद हो गया है। भाजपा सरकार में दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं। इस सरकार में लूट बढ़ी है। सार्वजनिक कंपनियों को कौड़ी के भाव में बेचा जा रहा है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि मोदी की गारंटी झूठ और जुमला है। बिहार की जनता भाजपा के झांसे में नहीं आनेवाली है। बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन उम्मीदवार की जीत होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!