पालीगंज का पंचायत चुनाव स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद कहीं से भी हिंसक वारदात नहीं हुई तथा किसी केंद्र पर पुनर्मतदान की स्थिति पैदा नहीं हुई। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुबह से ही पालीगंज में कैंप कर चुनाव कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। यद्यपि पूर्व में यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है तथा शाम 4:00 बजे तक ही मतदान हुआ करते थे। इस बार 5:00 बजे तक बिल्कुल भय रहित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कार्य सफल एवं सुचारू रूप से संपन्न हुआ । कई मतदान केंद्रों पर शाम 7:00 बजे तक मतदान हुआ। इस प्रकार पालीगंज के पंचायत चुनाव ने कई उपलब्धि प्रस्तुत किया है जो कई मायनों में महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय है । जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने लोकतंत्र के इस महापर्व – चुनाव में संलग्न सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई दी है एवं कहा है कि इस जुनून एवं जज्बे को कायम रखने की जरूरत है।