नोक झोक के बीच संपन्न हुई पंचायत समिति की बैठक।…
राजीव कुमार:-वारिसलीगंज एसएनबी। प्रखंड परिसर स्थित वारिसलीगंज किसान भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही। नोक झोक से शुरू हुई इस बैठक को बगैर निर्णय के ही संपन्न करना पड़ा। प्रखंड प्रमुख रवि देवी ने जैसे ही बैठक के संचालन को मुखातिब हुई;कोचगांव पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार ने 15वीं व षष्ठी मद से ली जाने वाली योजनाओं में पक्षपात का आरोप लगाया। आरोप प्रत्यारोप के बीच बातें नोक झोक पर आ उतरी जबकि प्रमुख रवि देवी ने इस तरह के आरोप को बेबुनियाद बताते हूये कहा कि उनका उद्देश्य प्रखंड के सभी पंचायतो का विकास करना है। सभी पंचायत समिति सदस्य हमारे हैं और वे सभी के हित का ख्याल रखती हैं। बीडीओ पंकज कुमार की मध्यस्थता के बाद पंचायती राज पदाधिकारी शकील अहमद ने 15वीं मद में सरकार द्वारा अग्रतर दिए निर्देशों से सदस्यों को अवगत कराते हुए कहा कि इस योजना में छिलका का निर्माण के साथ पंसस सदस्य तालाबों के सौंदरीकरण मछली पालन व चेक डैम का निर्माण से संबंधित योजनाएं का क्रियान्वयन कर सकते हैं। वीडियो पंकज कुमार ने बताया कि आगामी 2 मार्च से प्रखंड क्षेत्र के एक लाख 86हजार राशन कार्ड धारी को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि वीडियो ने शिक्षा बिजली स्वास्थ्य से संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति नहीं रहने पर बैठक से ही कारण बताओं नोटिस तलब करने का निर्देश दिया इस अवसर पर उप प्रमुख अरुणा देवी मुखिया राजकुमार सिंह अजीत यादव मिथुन कुमार आसो देवी;पंचायत समिति सदस्य गौरी शंकर कुमार पारो देवी नीलम देवी सिकंदर कुमार शिव शंकर कुमार पंकज कुमार प्रियंका देवी राहुल कुमार गुड्डी देवी रामाशीष प्रसाद सुनीता देवी दुलारचंद रविदास सहित पंचायत सचिव अशोक कुमार ईश्वरी प्रसाद मनोज कुमार आदि उपस्थित थे