किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नगर परिषद अध्यक्ष के हाथों खगड़ा में सम्राट अशोक भवन का किया गया उद्घाटन।

निर्माण कार्य में अनियमितता के विरुद्ध अध्यक्ष ने आक्रोश व्यक्त कर जांच कराने की बात कही।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, गुरुवार को नगर के खगड़ा में सम्राट अशोक भवन का उद्घाटन किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष अधिवक्ता इन्द्रदेव पासवान के हाथों विशिष्ट अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्षा श्रीमति निकहत परवीन एंव गण्यमान्य लोगों की उपस्थित में किया गया। उद्घाटन के उपरांत अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान ने भवन का जायज़ा लिया और भवन निर्माण कार्य में अनियमितता की बात कही। उन्होंने भवन के दरवाज़े चौखट टाइल्स इत्यादी की जर्जर स्थिती पर आक्रोश व्यक्त किया और टीम गठित कर जांच कराने और इसमें दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही। भवन की स्थिति देखकर नगर परिषद उपाध्यक्षा श्रीमति निकहत परवीन, वार्ड पार्षद मनीष जालान वगैरह भी भड़क गये और कहा कि यह चिंता का विषय है कि लोगों की आवश्यकता के इस भवन में इस प्रकार अनियमितता की गई है जो काफी निन्दनीय है। नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान ने कहा कि नगर विकास एंव आवास विभाग बिहार सरकार द्वारा बने इस भवन की यहाँ बहुत आवश्यकता है जिसमें विवाह इत्यादी आयोजन के लिए लोगों को दूर जाना नहीं पड़ेगा। यह जनसरोकार की वस्तु है मगर इसके निर्माण में ऐसी अनियमितता की गई है कि आज उद्घाटन के दिन ही इसमें टूट फूट स्पष्ट रूप से नज़र आ रहा है। लिहाजा अब इसकी जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। बहरहाल किशनगंज नगर परिषद द्वारा आज उद्घाटन के इस अवसर पर यहाँ वार्ड पार्षद मो० कलीमुद्दीन, लोजपा रामविलास किशनगंज जिलाध्यक्ष हबिबूर्रहमान, समाज सेवी व राजद नेता उस्मान गनी और कांग्रेस नेता नसीम अख्तर इत्यादि बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button