*विपक्ष ने जनादेश हासिल करने के लिए झूठ और दुष्प्रचार का अनैतिक रास्ता चुना -* उमेश सिंह कुशवाहा।…
पटना डेस्क:-बिहार जद(यू0) प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा बुधवार को हाजीपुर लोकसभा से एनडीए समर्थित लोजपा (आर) प्रत्याशी श्री चिराग पासवान के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा एवं रोड शो में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने सभा को संबोधित कर स्थानीय मतदाताओं से एनडीए उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने ने कहा कि समाज के हर शोषित, वंचित और गरीब वर्ग का विकास हमारे गठबंधन का मुख्य चुनावी एजेंडा है। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड इस बात का प्रमाण है कि गरीब कल्याण के प्रति हम पूरी ईमानदारी से काम करते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बीते 18 वर्षों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर कर गरीबों के जीवन को आसान बनाया है। समाज का हर वर्ग नीतीश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो गठबंधन के बीच नहीं बल्कि दो धारा के बीच है। एक धारा ऐसे दलों की है जिनकी सोच अपने परिवार के इर्दगिर्द ही सिमटकर रह जाती है वहीं दूसरी धारा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सरीखे नेता हैं जो सर्वसमाज को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में इतना अंतर्कलह है कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार को लेकर अभी तक कोई आपसी सहमति नहीं बनी। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस ने अपने शासन में एक भी ऐसा काम नहीं किया जिसे वो जनता को बता सके इसलिए उन्होंने जनसमर्थन हासिल करने के लिए झूठ और दुष्प्रचार का अनैतिक रास्ता चुना है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए उम्मीदवारों की जीत सामाजिक न्याय और बिहार के उज्जवल भविष्य की जीत होगी। हमें एकजुट होकर “अबकी बार 400 पार” के नारे को सच करना है, पिछली बार बिहार में एक सीट की जो कसर रह गई थी, इस बार उसे भी दूर कर बिहार की सभी 40 सीटें एनडीए की झोली में डालना है। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जंगलराज स्थापित करने वालों पर बिहार की जनता दुबारा मौका नहीं देगी।