किशनगंज : परिवहन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर ओवरलोड ट्रकों का परिचालन का खेला शुरू।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर के समीप आए दिन ओवरलोड ट्रकों का जखीरा खड़ा रहता है। ठाकुरगंज फ्लाई ओवर के समीप ओवरलोड ट्रक खड़ा करने का एक तरह से मानो तो अड्डा बन गया है। सूत्रों की माने तो आए दिन परिवहन विभाग के आंखों में धूल झोंक कर ओवरलोड ट्रकों का परिचालन चलता रहता है। ओवरलोड ट्रकों के कारण सड़कों की क्षति तो होती ही है साथ ही दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। और राजस्व का क्षति होता है वो अलग। कुछ पैसे ज्यादा कमाने के चक्कर में ट्रकों में ओवरलोड सामान ले जाया जाता है और परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि ओवरलोड ट्रक पुलिस गस्ती गाड़ी के समीप ही कई वाहन ओवरलोड खड़ी रहती है लेकिन कार्यवाही नजारत होती है। अब सवाल तो यह खड़ा हो रहा है कि ओवरलोड ट्रकों को कब तक नकेल कसा जाएगा ? परिवहन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर यह ओवरलोड ट्रकों का खेला कब तक जारी रहेगा ?