नुमंडल पदाधिकारी पटना सदर द्वारा शहरी क्षेत्र के दुकान प्रतिष्ठान में कोविड मानक सहित अन्य दिशा निर्देश का पालन सुनिश्चित कराने हेतु सघन जांच अभियान चलाया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –इस दौरान दुकान प्रतिष्ठान के लिए रोस्टर के अनुसार निर्धारित दिवस तथा समय( पूर्वाह्न 6:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक) की जांच की गई। जांच के क्रम में 5 दुकान निर्धारित समय 2:00 बजे अपराहन के बाद भी खुला पाया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पांच दुकानों को 3 दिनों के लिए सील किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी 5 दुकानों को नोटिस निर्गत कर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है। प्राप्त जवाब पर विचारोपरांत नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई की जा सकती है। जिन दुकानों को सील किया गया है वह सभी कंकड़बाग एरिया के है जिसकी सूची निम्नवत है-
1/पाल साड़ी निकेतन बारी पथ
2/स्टाइल केयर( कपड़ा दुकान) कदमकुंआ
3/जय गणेश डेकोरेटर बाकरगंज ठाकुरबाड़ी कदमकुआं।
4/एमएस होम फर्निशिंग- जहाजी कोठी कदमकुंआ।
5/तिरुपति पान भंडार कदम कुआं
जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में 8 जून तक दुकान प्रतिष्ठान के खुलने एवं बंद होने संबंधी दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने दुकान प्रतिष्ठानों मैं कोविड मानक का पालन कराने को भी कहा है। इसके तहत दुकान प्रतिष्ठानों में दुकानदार एवं उपभोक्ताओं को मास्क का अनिवार्य प्रयोग करना जरूरी है। साथ ही दुकान में सैनिटाइजर की व्यवस्था तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराना अनिवार्य है। उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।