खबर बेतिया से है जहाँ जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में जिलास्तरीय अधिकारियों का दल गंडक पार के प्रखंड ठकराहा में पहुंचकर कर वहां विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया।

डी एन शुक्ला/इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय, ठकराहा का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय के स्थापना, सामाजिक सुरक्षा, नजारत आदि के कार्याे, संचिकाओं एवं अभिलेखों की जांच की। इसके साथ ही कर्मियों से किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और बेहतर तरीके से कार्यों को निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविंद्र, अपर।समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन रामानूज सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, विशेष रूप कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित सभी जिलास्तरीय एवं अनुमंडल व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे।