ताजा खबर

*व्यवस्थित पटना की नई पहचान बनेगा बिहार का पहला अंडरग्राउंड सब-वे, जंक्शन को जाम से मिलेगी मुक्ति: माननीय मंत्री नितिन नवीन *

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना शहर स्थित स्मार्ट सिटी अंतर्गत जीपीओ गोलंबर के नज़दीक मल्टी मॉडल हब को पटना जंक्शन से जोड़ने हेतु निर्माण किए जा रहे सबवे का निरीक्षण आज दिनांक को माननीय पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन के द्वारा किया गया। इस सबवे निर्माण का मुख्य उद्देश्य पटना जंक्शन पर वाहनों की पार्किंग की अधिकता को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार के पहल पर करायी गई है। इस तरह का निर्माण बिहार में पहली बार किया गया है। इस परियोजना की विशेषता है कि इसका उपयोग पैदल यात्रियों द्वारा किया जाएगा।

परियोजना के निरीक्षण के क्रम मे श्री नवीन को बताया गया कि पटना जंक्शन पर वाहनों की पार्किंग से जो ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है, उन वाहनों को मल्टी मॉडल हब में पार्किंग करायी जाएगी तथा वाहनों से उतरकर पैदल यात्री इस सबवे के द्वारा पटना जंक्शन के समीप महावीर मंदिर के पूर्वी छोर से सीधे स्टेशन में प्रवेश कर पाएंगे। श्री नवीन ने बताया कि मल्टी मॉडल हब में सिटी बस की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे पटना शहर के विभिन्न जगहों पर आने जाने के लिए उपयोग किया जाएगा।

श्री नवीन ने बताया कि इस सबवे के अंदर ट्रैवलेटर की कुल चार संख्या होगी, जो सबवे की कुल लंबाई 440 मीटर के अंदर लगभग 148 मीटर की होगी। पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए 2 एक्सीलेरेटे की भी सुविधा प्रदान की गई है । महावीर मंदिर के निकास के पास और मल्टी लेवल पार्किंग के पास एक-एक लिफ्ट की भी सुविधा दी गई है । चुकी ये सुविधा भूमिगत है इसलिय हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। बिहार का पहला अंडरग्राउंड सब-वे व्यवस्थित पटना की नई पहचान बनेगा। वहीं, निरीक्षण के दौरान श्री नवीन ने कुछ शेष बचे कार्यों को भी जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!