ताजा खबर

“विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान” , मिशन परिवार विकास अभियान के संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर सारथी रथ को किया रवाना।…

वेंकटेश कुमार/ 24 को जिला पदाधिकारी महोदया एवं सिविल सर्जन जहानाबाद के द्वारा सारथी रथ को हरी झंडी दिखा कर सभी प्रखंड के विभिन्न गांव एवं पंचायत में जन जागरूकता हेतु रवाना किया गया | उक्त कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम मैनेजर, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक,श्री धीरज कुमार एवं पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर , श्री रवि रंजन कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य लोग भी सम्मिलित हुए |
मिशन परिवार विकास अभियान का उद्देश्य परिवार नियोजन के महत्व, लैंगिक, समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों जैसे विभिन्न जनसंख्या संबंधी मुद्दों पर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। परिवार नियोजन महिलाओं को यह अधिकार देता है कि वह अपने परिवार/ संतति के आकार/संख्या का निर्धारण भी कर सके एवं बच्चों के जन्म के बीच में अंतराल भी रख सके। परिवार नियोजन के कई लाभ हैं, जिनमें माता और बच्चों का बेहतर स्वास्थ्य, गरीबी में कमी और बेहतर शिक्षा शामिल है। गर्भनिरोधक का उपयोग महिलाओं के लिए विशेष रूप से युवा, महिलाओं और लड़कियों में गर्भावस्था से संबंधित स्वास्थ्य जोखिमों को रोकता है। पहला गर्भधारण 21 वर्ष की उम्र मे तथा दो बच्चों मे 3 साल का अंतराल होने से माँ और बच्चों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है एवं गर्भनिरोधक के उपयोग से मातृ मृत्यु की संख्या में लगभग 20% से 30% की कमी हो सकती है।
मिशन परिवार विकास अभियान अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवारा का आयोजन दिनांक 11 नवम्बर, 2024 से 30 नवम्बर, 2024 तक आयोजित किया जाना है। इस दौरान दिनांक 11 नवम्बर, 2024 से 17 नवम्बर, 2024 तक दम्पति संपर्क पखवाड़ा एवं दिनांक 18 नवम्बर, 2024 से 30 नवम्बर, 2024 तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाना है। इसके अंतर्गत पूरे जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आम जन तक पहुँचाना तथा योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन की इच्छित सेवा प्रदान करना है।
लक्ष्य:
मिशन परिवार विकास अभियान के तहत जहानाबाद जिला को 85 पुरुष नशबंदी, 890 महिला बंध्याकरण, 1340 PPIUCD/IUCD एवं 2140 अन्तरा गर्भनिरोधक सुई देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है |

इस कार्यक्रम को निम्न चरणों में संपादित करना है:-
• दंपति संपर्क पखवाड़ा (11.11.2024 से 17.11.2024 तक) आशा कार्यकर्ता के द्वारा गृह भ्रमण कर योग्य लाभार्थी से सम्पर्क किया जाना है |
• “सारथी (ई-रिक्शा जागरूकता रथ का परिचालन) 11 नवम्बर, 2024 से 17 नवम्बर, 2024 तक किया जायेगा ताकि सभी लोगो तक परिवार नियोजन हेतु सुचना पहुंच सके एवं परिवार नियोजन पखवाड़ा का लाभ किया जा सके

• परिवार नियोजन दिवस का आयोजन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 21 सितम्बर, 2024 को आयोजित किया जायेगा ,जहाँ परिवार नियोजन से सम्बन्धित सामग्री निःशुल्क उपलब्ध होगी |

परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा (18 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2024 तक) :

• मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत सभी प्रखंड स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 10 पुरुष नसबंदी, 120 महिला बंध्याकरण 50 आईयूसीडी एवं 50 अंतरा लगाने का लक्ष्य दिया गया है |
• सभी प्रखंड स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सर्जन को इम्पैनल कर नियुक्ति किया गया है जो सभी प्रकार के महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी ऑपरेशन को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति के स्वास्थ्य केंद्रों पर करेंगे ।
• जिला अंतर्गत कार्यरत सभी आशा को 50 कंडोम, 20 माला एन-प्रतिदिन खाने वाली गर्भनिरोधक गोली, 20 छाया-साप्ताहिक खाने वाली गर्भनिरोधक गोली एवं 10 एमरजैंसी गर्भनिरोधक गोली को योग्य लाभार्थी को देने का लक्ष्य दिया गया है।
• मिशन परिवार विकास अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु जिला पर जिला स्तरीय कन्वर्जेंस फॉर्म का निर्माण किया गया है जिसमें विभिन्न विभाग स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, पंचायती राज, जीविका कृषि, जल संसाधन एवं आई एम ए के पदाधिकारी शामिल है एवं सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन, पीएसआई, पीसीआई एवं यूनिसेफ जन जागरूकता हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button