ताजा खबर

एनडीए सरकार ने सौगातों की बरसात कर दी है।…

अविनाश कुमार/जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बजट में बिहार को मिले उपहारों के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कहा है कि बिहार के विकास के लिये प्रतिबद्ध एनडीए सरकार ने सौगातों की बरसात कर दी है और यह महत्वपूर्ण उपलब्धि राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की निरंतर मॉनिटरिंग से संभव हो पाया है।

श्री प्रसाद ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की केंद्र सरकारों के बिहार के प्रति दुराग्रह की वजह से राज्य का यथोचित विकास नहीं हो पाया। लेकिन अब बिहार एवं केंद्र में एनडीए सरकार होने के कारण बिहार को विकास के नए आयाम गढ़ने के अवसर मिल रहे हैं।
श्री प्रसाद ने कहा कि पिछले दिनों जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद श्री संजय कुमार झा के प्रयास से केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन का मिथिला दौरा संपन्न हुआ, जिस दौरान वह मखाना के उत्पादन में लगे किसानों की समस्याओं से अवगत हुई, बिचौलियों के कारण किसानों को हो रहे नुक़सान एवं अन्य समस्याओं से उन्हें निजात दिलाने के लिए केंद्रीय बजट में मखाना बोर्ड बनाने का एलान उन्होंने किया। इस दौरान उन्होंने कोशी क्षेत्र के किसानों की कठिनाइयों को देखते हुए कोशी कैनाल परियोजना की आवश्यकता भी महसूस की। परिणाम स्वरूप केंद्रीय बजट में इसका प्रावधान भी किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने मिथिला दौरे में बतौर उपहार मिली मधुबनी पेंटिंग की साड़ी पहन कर बजट उपस्थापित कर बिहार को एक भावनात्मक संदेश दिया है।

श्री प्रसाद ने बिहार को मिले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स को राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संभव हो सकेंगी। आईआईटी पटना के क्षमता विस्तार से प्राद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मिली है। वहीं फ़ूड प्रोसेसिंग पार्क से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!