District Adminstrationअपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : गला दबाकर एक वर्षीय महिला की कर दी गई हत्या, मामला अररिया जिला के पलासी थाना का, मृतका के पति ने कराई प्राथमिकी दर्ज।

अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिले के पलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज वार्ड संख्यां 9 में गुरुवार रात एक महिला की गला दबा कर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस बाबत मृतका मीना देवी के पति रामफल मल्लिक ने हत्या में शामिल नौ लोगों के खिलाफ पलासी थाना में प्रथमिकी दर्ज कराई है। घटना की सूचना पर सूचना पालासी थाना पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। दर्ज प्रथमिकी में छोटू मल्लिक, जोगी मल्लिक, अशोक मल्लिक, सागर मल्लिक, मीना देवी, बादल मल्लिक, गीता देवी, शीला देवी तथा चांदनी देवी को नामजद किया गया हैं। प्रथमिकी में रामफल मलख ने कहा है कि मेरे पुत्र परदेशी मल्लिक उर्फ राजा मल्लिक की शादी रौटा में हुई है। एक चार वर्ष की पुत्री भी है जिसका नाम गौरी कुमारी है। उसने कहा कि मेरी बहु रूपा देवी पूर्व में कई बार पति से झगड़ा कर चुपचाप मौके से भाग जाती थी और इसके साथ ही मेरे लड़का का ससुराल वाले मेरे घर आकर हम लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा किया करता था। कुछ दिन पूर्व मेरा लड़का और बहु के बीच झगड़ा हुआ और मेरी बहु चार साल की बच्ची को छोड़ कर घर से भाग गई। मेरा लड़का खोजबिन किया और अपने साला सागर मल्लिक को फोन कर सूचित किया तो उन्होंने कहा कि ठीक है पता करते हैं। परंतु इसी बीच तीसरे दिन मेरे लड़के की सास व ससुराल के अन्य लोग मेरे घर आये और लड़की को मारपिट कर गायब कर देने का झूठा आरोप लगाते हुए लड़ाई झगड़ा किया और मेरी चार वर्ष की पोती को बलात ले जाने का प्रयास किया परंतु मेरी पोती जाने के लिए तैयार नहीं हुई। आस पास के लोगों ने बीच बचाव कर झगड़ा को शान्त कर दिया। इसके बाद बीते गुरुवार रात नौ बजे उपरोक्त सभी लोग मेरे घर आये और गाली गलौज करते हुए मेरी पत्नि मीना देवी के साथ मारपिट करने लगा। इसी बीच छोटू मल्लिक मेरी पत्नि का गला पकड़ कर घसीटते हुए कुछ दूर आरा मिल के पास ले गया और सभी लोग मिलकर गला दबाकर हत्या कर दिया और मेरी चार वर्षीय पोती जो मेरी पत्नि के पास थी को लेकर भाग गया। उन्होंने कहा कि उपरोक्त लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट किया। हल्ला सुनकर आस पास के लोग आये परंतु तब तक मेरी पत्नि की मौत हो चुकी थी। इस बाबत पलासी थानाध्यक्ष शिव पूजन ने कहा कि हत्या के मामले में मृतका के पति द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल दोषियों को बख्शा नही जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!