ताजा खबर

मंत्री ने मृतक के परिवारों से मिलकर दी सांत्वना

मनीष कुमार कमालिया /राजगीर।ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अंडबस गांव पहुंचकर मृतक के परिवारों से मिलकर सांत्वना दी। अंडबस के स्व. डॉ. गौहर अली के पुत्र 78 वर्षीय अशफर सफी की मौत हार्ट अटैक से बुधवार को नई दिल्ली में हो गयी थी वहीं स्व. मोजसीम कोरैसी के पुत्र 17 वर्षीय मोजमील की गुरुवार को अंडबस में ही आकस्मिक मौत हो गयी। दोनों को पैतृक गांव अंडबस में ही दफन किया गया। मंत्री श्रवण कुमार ने दोनों परिवार के लोगों से मिलकर सांत्वना दी और परिवार को धीरज रखने को कहा। कहा कि दुख की घड़ी में हम सब साथ हैं। मंत्री ने कहा कि अशफर सफी काफी मिलनसार व्यक्ति थे। वे हमेशा ही समाज के हित की बात करते थे। उनके जाने से समाज ने एक बेहतर व्यक्ति को खो दिया। दो लोगों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सूबे में नीतीश कुमार की सरकार में अमन चैन कायम है। सभी लोग मिलकर आपस में भाईचारे के साथ रहते हैं। आने वाले समय में बिहार का और भी विकास होगा। हम सबों को एक होकर रहना होगा। एकजूट होकर ही समाज का विकास किया जा सकता है। इस मौके पर महफूज आलम, डॉ. जफर अहमद साद, छोटे साहब, पप्पू मल्लिक, सब्बीर आलम, अजय पासवान, मुन्ना कुमार, गुड्डू मुखिया, सब्बी अहमद, सफदर आलम, शिव कुमार केवट, अजित केवट, मीनू की, लड्डू सिंह, रोजी अहमद, इम्तियाज कुरैसी सहित अन्य शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!