ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया गया

त्रिलोकी नाथ प्रसादजिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कार्य में गति लाने तथा उसके कुशल प्रबंधन एवं संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में अवगत कराया गया कि पटना शहरी क्षेत्र के लिए 36 मोबाइल वाहन द्वारा टीकाकरण टीम कार्य करेगी। इसके तहत पटना नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक अंचल में 6 मोबाइल वाहन टीम द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में एक टीम कार्य करेगी जिसमें दो एएनएम तथा एक डाटा एंट्री ऑपरेटर रहेंगे। अर्थात प्रत्येक दिन अंचलवार 6 वार्ड को कवर किया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार इसमें अपेक्षित संशोधन भी किए जाने का निर्देश दिया ।इस रणनीति के तहत प्रत्येक अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को एक सप्ताह के लिए माइक्रोप्लान तैयार करने तथा उसमें तिथि/ वार्ड का नाम/ स्थल का नाम /प्रतिनियुक्त कर्मी का नाम/ पदनाम , समय अंकित करने का निर्देश दिया ताकि सुनियोजित तरीके से प्रत्येक अंचल के सभी वार्डों के शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा सके। इसके लिए सभी कार्यपालक पदाधिकारी को प्रत्येक वार्ड के लिए एवं प्रत्येक सेशन साइट के लिए नोडल कर्मी नामित करने का निर्देश दिया जिनके द्वारा समन्वय का कार्य किया जाएगा। साथ ही जिस वार्ड के जिस सेशन साइट पर टीकाकरण का अभियान चलेगा उस वार्ड मैं निगम कर्मियों के द्वारा वार्ड पार्षद से समन्वय स्थापित कर लोगों को इस कार्यक्रम के बारे में अवगत कराने तथा लोगों को टीकाकरण के बारे में जागरूक एवं प्रेरित करने का निर्देश दिया। सेंटर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का सख्त निर्देश दिया। प्रत्येक दिन टीकाकरण की समाप्ति के उपरांत विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन भेजने को कहा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विशेष टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि आज बिहटा, मोकामा, फुलवारी शरीफ, बख्तियारपुर का प्रदर्शन सराहनीय रहा । बैठक में अपर समाहर्ता जनरल श्री विनायक मिश्रा सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सभी कार्यपालक पदाधिकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित कई अन्य जिला स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button