ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारयोजनाराजनीतिराज्यविचार

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न

केवल सच – पलामू

मेदिनीनगर :- एनआईसी के सभागार में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम,उप विकास आयुक्त रवि आनंद,वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला,खनन पदाधिकारी, सभी विधायक प्रतिनिधि, सीएस, प्रशिक्षु आईएएस श्रीकांत विसपुते समेत विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे। वहीं वर्चुअल मोड से जिले के प्रमुख,उप प्रमुख,मुखिया व उप मुखिया जुड़े हुए थे।

बैठक में जिले के सभी पंचायतों में एक एक मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही कई आंगनवाड़ी केंद्रों में प्री स्कूल किट दी गई है जिसमे कलम,पेंसिल,वर्कबुक आदि चीजें शामिल हैं। साथ ही प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में दो- दो टैब देने की स्वीकृति दी गई. कई स्कूलों में अतिरिक्त क्लास रूम,शौचालय के साथ चहारदीवारी, टाउन हॉल का जीर्णोद्धार, लालगंज स्थित आईटीआई का मरामति, पिपरा एवं हरिहरगंज में रोड मरम्मती, विश्रामपुर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण सहित कई अन्य कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं डीडीसी रवि आनंद ने बैठक में डीएमएफटी अंतर्गत हो रही कार्यों की जानकारी दी।

बैठक में उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि जिले के कई प्रखंडों में जमींदारी बांधों का जीर्णोद्धार किया जाएगा जिससे बेहतर तरीके से सिंचाई किया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने वर्चुअल मोड से जुड़े सभी प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया, उपमुखिया से संवाद कर उनकी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए और समस्याओं के निराकरण करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button