District Adminstrationझारखण्डयोजनारणनीतिराज्य

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई संपन्न

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई।बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं,खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग,श्रम,नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग,अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाजाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग,कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग,पंचायती राज विभाग,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,जेएसएलपीएस के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की सूक्षमता से समीक्षा की।सर्वप्रथम उन्होंने वित्तिय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के तहत अबुआ आवास योजना का रीव्यू किया।इसमें चैनपुर,सतबरवा और पाटन बीडीओ को तीसरे क़िस्त के गैप को भरने पर बल दिया।वीशहीद पो-टो हो खेल विकास योजना के तहत केजीबीवी एवं बालिका आवासीय विद्यालय में जहां खेल मैदान के निर्माण हेतु पर्याप्त जगह है वहां इस योजना के तहत खेल मैदान निर्माण कराने की बात कही।
पीवीटीजी परिवार के आवासों को पूर्ण कराने में विशेष सहयोग दें
बैठक में डीसी ने सभी बीडीओ को पीवीटीजी परिवारों के निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण कराने में अपना विशेष सहयोग देने की बात कही।इसी क्रम में उन्होंने पीवीटीजी के सभी घरों में अनिवार्य रूप से बिजली कनेक्शन की सुविधा प्रदान करने की बात कही।छात्रवृत्ति को लेकर डीसी ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में स्कूली बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का भुगतान होना है।ऐसे में कई बच्चों का आधार सीडिंग सहित अन्य कार्यों को दुरुस्त रहें ताकि सभी योग्य बच्चों को छात्रवृत्ति मिलने में कोई परेशानी नहीं आये।इस कार्य के लिये उन्होंने शिक्षा विभाग एवं कल्याण विभाग को आपस में बेहतर समन्वय रखने पर बल दिया।इसी तरह पेयजल विभाग के प्रतिनिधि को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा प्रदान करने एवं जलमिनार से कनेक्शन करते हुए सभी केंद्रों पर पेयजल की सुविधा प्रदान करने के कार्य में तेजी लाने की बात कही।इसी तरह कई निर्माण से जुड़े योजनाओं में जहां जमीन की आवश्यकता है,संबंधित सीओ से चर्चा किया गया।
विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और पारदर्शिता से ही बेहतर परिणाम संभव
बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी और आपसी समन्वय के माध्यम से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया गया.बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जनहित से जुड़ी सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना हमारी प्राथमिकता है.विभागों के बीच समन्वय और पारदर्शिता से ही बेहतर परिणाम संभव हैं.उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास योजनाओं, जनसुविधाओं,सुरक्षा व्यवस्थाओं और विशेष अभियानों की प्रगति नियमित रूप से रिपोर्ट करें साथ ही, आपसी संवाद और समस्या समाधान को प्राथमिकता देते हुए कार्य करें.बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,सहायक समाहर्ता कुंदन कुमार,छत्तरपुर व हुसैनाबाद एसडीओ,डीआरडीए निदेशक,अलग-अलग विभागों के पदाधिकारी समेत विभिन्न बीडीओ-सीओ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!