जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में आज पटना समाहरणालय में मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ। पदाधिकारियों को योजना का वृहत स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया ताकि योग्य कलाकारों को इसका लाभ प्राप्त हो सके।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद।जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिहार राज्य के वरिष्ठ एवं आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को रु. 3,000/-(तीन हजार) रुपया की मासिक पेंशन प्रदान किए जाने का निर्णय लगभग तीन महीना पूर्व लिया गया था। यह एक ऐतिहासिक निर्णय है। इससे कलाकारों को सम्मानजनक जीवन जीने में काफ़ी सहायता मिलेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे राज्य की कला एवं सांस्कृतिक परम्परा अत्यंत समृद्ध रही है। यहाँ के कला को विशिष्ट एवं अंक्षुण्ण रखते हुए इसे संरक्षित करने में यहाँ के कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि पटना जिला भी कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अत्यंत समृद्ध रहा है। यहाँ के कलाकार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति-प्राप्त हैं। मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के लागू होने से वरिष्ठ तथा आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। कला एवं संस्कृति के प्रति समर्पित कलाकारों को गरिमापूर्ण ढंग से जीवन-यापन में मदद मिलेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन, पटना की कोशिश है कि अधिक-से-अधिक संख्या में योग्य एवं इच्छुक कलाकार इस योजना का लाभ उठाएँ।
जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार राज्य के ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले पारम्परिक, शास्त्रीय, चाक्षुष एवं प्रदर्श कलाओं से जुड़े कलाकार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। कलाकार की आयु 50 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए तथा उनकी वार्षिक आय 1,20,000 (एक लाख बीस हजार) रुपया से अधिक नहीं होनी चाहिए। कला के क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों का कार्यानुभव तथा कलाकार को विभागीय कलाकार पंजीयन पोर्टल पर पंजीकृत होना चाहिए। योग्य एवं इच्छुक कलाकार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जिलाधिकारी के समक्ष दे सकते हैं। जिला स्तर पर गठित समीक्षा समिति द्वारा आवेदन की समीक्षा के उपरांत जिला प्रशासन, पटना द्वारा सरकार को आवेदन पत्रों को अग्रसारित किया जाएगा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा समीक्षोपरान्त चयनित कलाकारों को वित्तीय सहायता के रूप में पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से भुगतान की जाएगी।
विदित हो कि आज पटना समाहरणालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला-स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। समिति के सदस्य के तौर पर पद्मश्री श्याम शर्मा, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, पटना लोकेश कुमार झा, आकाशवाणी केन्द्र के प्रतिनिधि अलका प्रियदर्शिनी उपस्थित थे। समिति के सदस्य-सचिव जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, पटना कीर्ति आलोक द्वारा समिति के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत पटना जिला में अभी तक 27 आवेदन प्राप्त हुआ है। सभी आवेदनों की जाँच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पाँच-सदस्यीय समीक्षा समिति द्वारा आवेदनों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि प्रावधानों के अनुरूप विधिवत कार्रवाई करते हुए योग्य कलाकारों के आवेदन को विभाग को शीघ्र अग्रसारित करें। त्रुटिपूर्ण आवेदनों के मामले में आवेदकों को त्रुटि सुधार हेतु सूचित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें।