भागलपुर दंगे में मुख्य आरोपी को राजद सुप्रीमो ने पहनाया था चांदी का मुकुट – उमेश सिंह कुशवाहा
19 वर्षों के नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण का बजट 198 गुणा बढ़ा - उमेश सिंह कुशवाहा
ऋषिकेश पांडे/बिहार जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि राजद सुप्रीमो ने भागलपुर दंगे के मुख्य आरोपी को चांदी का मुकुट पहनाकर सोनपुर मेले में सम्मानित किया था और दंगा पीड़ितों के जख्म पर नमक छिड़कने का पाप था। वहीं, दूसरी ओर जिस आरोपी को लालू-राबड़ी की सरकार ने बचाने का हरसंभव प्रयास किया उसे हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 के बाद कड़ी सजा सुनिश्चित कर दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार ने वर्ष 2013 में दंगे के मृतक आश्रितों की पेंशन राशि 3 हजार से बढ़ाकर 5 हजार किया था। इसके साथ ही दंगा पीड़ितों के मकानों एवं दुकानों की भी समुचित क्षतिपूर्ति की गई।
श्री कुशवाहा ने कहा कि वर्ष 2005 में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का बजट महज 3.53 करोड़ था लेकिन 19 वर्षों के शासनकाल में वही बजट में 198 गुणा बढ़ा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कब्रिस्तानों की घेराबंदी, उर्दू शिक्षकों की बहाली, मदरसा शिक्षकों को वेतनमान, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना, तालिमी मरकज, मरदसा का समुचित विकास सहित अल्पसंख्यक समाज के लोगों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए कई लोककल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में लागू किया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का अल्पसंख्यक प्रेम केवल सियासी ड्रामा है, जिससे अब हर कोई अच्छे से समझ चुका है। राजनीतिक हितों को साधने के लिए लालू परिवार ने सिर्फ अल्पसंख्यकों के आँखों में धुल झोंकने का काम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे नेता श्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के सच्चे हितैषी हैं और अपनी कार्ययोजनाओं ने उन्होंने इसको साबित भी किया है।