अपराधकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज पुलिस की तत्परता से ₹1.30 लाख की चोरी का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

किशनगंज,08सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनदहाड़े हुई एक बड़ी चोरी की घटना में किशनगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और ₹1,30,000/- की नकदी बरामद कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को लगभग दोपहर 12:00 बजे मो० मंजर आलम, निवासी साजिपाड़ा, थाना राजगंज, जिला जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) ने बहादुरगंज स्थित एस.बी.आई. शाखा से ₹1.30 लाख रुपये चेक के माध्यम से निकाले और उसे अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर घर लौट रहे थे। रास्ते में बैट्री का पानी लेने हेतु वे बेनी पुल, लतीफ मार्केट के पास रुके। तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने मौका पाकर डिक्की खोलकर रुपये चुरा लिए और भागने लगा।

पीड़ित की सतर्कता और त्वरित सूचना पर बहादुरगंज थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी राकेश कुमार सिंह (उम्र 47 वर्ष), निवासी झांझीपाड़ा, थाना राजगंज, जिला जलपाईगुड़ी को मौके से पकड़ लिया। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों –

  • अमर सिंह (उम्र 45 वर्ष), पिता अतीक,
  • राजा (उम्र 30 वर्ष), पिता कमली – दोनों निवासी झांझीपाड़ा, राजगंज – के नाम उजागर किए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

बरामदगी:

  • ₹1,30,000/- नकद
  • एक मोटरसाइकिल
  • दो मास्टर चाभी
  • दो स्क्रू ड्राइवर

गिरफ्तारी:

  • राकेश कुमार सिंह, उम्र 47 वर्ष, पिता भरत सिंह, निवासी झांझीपाड़ा, थाना राजगंज, जिला जलपाईगुड़ी (प. बंगाल)

छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:

  • पु.नि. अरुण कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, बहादुरगंज
  • पु.नि. संदीप कुमार, थानाध्यक्ष, बहादुरगंज थाना
  • पु.अ.नि. दिलशाद खाँ, बहादुरगंज थाना
  • पु.अ.नि. रामबाबू चौधरी, बहादुरगंज थाना
  • पु.अ.नि. प्रमोद कुमार यादव, बहादुरगंज थाना
  • परि.पु.अ.नि. अर्चना कुमारी, बहादुरगंज थाना

किशनगंज पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे इस प्रकार के आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!