District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मारवाडी महाविद्यालय की सैकड़ो एकड़ की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे और खरीद-बिक्री निरंतर जारी।

13 मार्च तक महाविद्यालय की जमीन खाली करा सुपुर्द किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद एवं सभी महाविद्यालय के छात्र चरणबद्ध आंदोलन करने को होंगे बाध्य:-अमित मण्डलकिशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के सबसे प्रसिद्ध एवं पूर्ण सरकारी महाविद्यालय के रूप में 70 वर्षों से ख्याती प्राप्त मारवाडी महाविद्यालय आज प्रशासनीक उदासिनता के कारण सैकड़ो एकड़ की जमीन पर भू-माफियाओं के कब्जे और खरीद-बिक्री निरंतर जारी है। जिससे महाविद्यालय परिसर छोटा ही नही बल्की वातावरण में शिक्षा केंद्रीत नहीं रह पाया है। वर्षों से भू-माफियाओ की कुदृष्टी महाविद्यालय की खाली जमीन पर रहती है जो समय-समय पर कब्जा कर खरीद-बिक्री करता रहता है।उक्त बातें अमित मंडल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सह विभाग संयोजक अभाविप किशनगंज ने शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीकांत को एक आवेदन देकर कही। अमित मंडल ने कहा कि वर्तमान घटना विगत एक सप्ताह की है जो कि महाविद्यालय छात्रावास सामने की जमीन पर विवाद खड़ा कर उक्त जमीन पर सैकड़ो मजदूर लगाकर होली के अवकाश में चार दिवारी घेर लिया गया है एवं आते-जाते छात्रों, प्रोफेसर-कर्मचारियों को धमकी देकर डर का माहौल बनाये हुए है। जबकी महाविद्यालय प्रशासन की ओर से 7 मार्च को थाना प्रभारी एवं 9 मार्च को अनुमंडल पदाधिकारी को पूरी घटना की जानकारी आवेदन के माध्यम से दी गयी थी। अमित मंडल ने कहा कि मारवाड़ी महाविद्यालय की पूरी जमीन को नापी कराकर भू-माफियाओ के अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए एवं महाविद्यालय परिसर के जमीन पर अवैध निर्माण को अभिलंब हटाये जाने की दिशा में सक्षम कार्यवाही सुनिश्चत की जाए। उन्होंने अपने आवेदन में जिक्र किया है कि तत्काल छात्रावास के सामने की जमीन को सोमावार 13 मार्च तक खाली करा महाविद्यालय को सुपुर्द किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद एवं सभी महाविद्यालय के छात्र चरणवद आंदोलन को बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button