मीठी कुमारी के हत्यारों को फांसी की सजा हो।..
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बेगूसराय जिले की नाबालिग लड़की मीठी कुमारी कांड में शामिल सभी अपराधियों को फाँसी की सजा देने की मांग की है। बेगुसराय जिला के बछबाड़ा प्रखंड के चमथा गांव की नौ वर्षीय छात्रा मीठी कुमारी को पूर्व मुखिया व भाजपा नेता राकेश सिंह गिरोह द्वारा अपहरण और अनैतिक कार्य कर हत्या कर दी गई। शव को राकेश सिंह ने अपने घर में हीं दफना दिया। भाकपा नेताओं के दबाव में पुलिस ने भाजपा नेता व पूर्व मुखिया राकेश सिंह सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इन अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर फाँसी की सजा देने की मांग करती है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला मंत्री अवधेश कुमार राय पूर्व विधायक और तेघड़ा विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल रामरतन सिंह के नेतृत्व में पीड़ित परिजनों से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में भाकपा अंचल मंत्री भूषण सिंह, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, भाकपा नेता हरेराम सिंह, एआईएसएफ जिला सह सचिव सत्यम भारद्वाज, चमथा एक पंचायत के मुखिया संजय दास, देवेंद्र महतो, सोली राय, सहित दर्जनों नेता शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इस हत्या कांड में भाजपा नेता राकेश सिंह शामिल है। हत्याकांड में शामिल अपराधियों को फाँसी की सजा मिलनी चाहिए।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि मोदी सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। भाजपा के नेता खुलेआम महिलाओं का शोषण और उसकी हत्या कर रहे हैं। बेगूसराय की मीठी कुमारी की अपहरण और हत्या के मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता राकेश सिंह का भाजपा के बड़े बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।
भाकपा राज्य सचिव ने राज्य सरकार से मीठी कुमारी की हत्या मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी आरोपियों को फाँसी की सजा दिलाने की मांग की है।