ताजा खबर

“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025

मनीष कुमार कमलिया/माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पटना के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्रों के साथ किया योगाभ्यास

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 का आयोजन “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की वैश्विक थीम पर अत्यंत उत्साह एवं भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, श्री रामनाथ ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उन्होंने संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आईएआरआई पटना हब के विद्यार्थियों के साथ सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम में अटारी, पटना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी सक्रिय सहभागिता रही।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने माननीय केंद्रीय मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर का हार्दिक स्वागत किया तथा अपने संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की महत्ता, उद्देश्य एवं योग के शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक लाभों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि योग शरीर को आत्मा से, मन को विचार से तथा बुद्धि को विवेक से जोड़कर निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है| यह हम सबको न केवल आज बल्कि प्रत्येक दिन अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता है, क्योंकि इससे कार्य कुशलता बढ़ती है और जीवन में उमंग, उत्साह और ऊर्जा निरंतर बनी रहती है | विषम परिस्थितियों में भी योग जीवन को सहज रूप से जीने की क्षमता प्रदान करता है |
सभी ने आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी मानक योग प्रोटोकॉल वीडियो के अनुसार लगभग 45 मिनट का सामूहिक योगाभ्यास किया। प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान विधियों का अभ्यास किया तथा सत्र का समापन योग प्रार्थना के साथ किया। । यह आयोजन न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने हेतु था, बल्कि इसका उद्देश्य वैश्विक पारिस्थितिक संतुलन तथा सामूहिक कल्याण की भावना को भी बढ़ावा देना रहा।
इस अवसर पर अपने प्रेरक संबोधन में माननीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा –
“योग केवल शारीरिक साधना नहीं, बल्कि यह प्रकृति के साथ हमारे गहरे संबंध और उत्तरदायित्व का भी प्रतीक है। जब हम योग करते हैं, तब हम न केवल अपने स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि पृथ्वी की भलाई हेतु भी एक कदम बढ़ाते हैं। ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की अवधारणा इसी समग्र दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करती है।”
धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्थान के कार्यकारी निदेशक, डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर जी की संस्थान में गरिमामयी उपस्थिति हमारे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान जहां एक ओर पूर्वी भारत के लिए कृषि अनुसंधान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, वहीं दूसरी ओर अपने कर्मचारियों के समग्र मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देता है। योग दिवस का यह आयोजन इसी उद्देश्य की एक सशक्त अभिव्यक्ति है।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा योग, आहार, पर्यावरण एवं मानसिक स्वास्थ्य के आपसी संबंधों पर सारगर्भित चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में लगभग 150 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन की जानकारी देते हुए श्री उमेश कुमार मिश्र, सदस्य सचिव (मीडिया) ने बताया कि इस अवसर को सफल बनाने में श्री विपुल राज, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. सौरभ कुमार, श्री सरफराज अहमद, श्रीमती प्रभा कुमारी, श्री साजीद मुस्ताक तथा अन्य कर्मियों की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button