पाॅजिटिव की संख्या मे फिर हुई बढोतरी दो पाॅजिटिव, भय का माहौल व्याप्त।।…

गुड्डू कुमार सिंह गडहनी (। कोरोना जाँच के दौरान पाॅजिटिव की संख्या मे पुनः एकबार गुरूवार को बढोतरी होने से स्थानीय लोगों मे भय का माहौल व्याप्त हो गया है।बतादें कि जिला से प्राप्त दिशा निर्देश का पालन करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी मे कोरोना की जाँच जोर शोर से शुरू कर दी गई है साथ ही प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गाँवों मे भी कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सतीश कुमार द्वारा बताया गया कि बलिगाँव मे 70, महथिन टोला मे 40 और बीआरसी मे 27 इस तरह कुल 137 लोगों को वैक्सीन का टीका दिया गया वहीं टुनेट के माध्यम से 50, एवं एन्टीजेन किट के माध्यम से 52 लोगों का जाँच किया गया जिसमे दो पाॅजिटिव पाये गये।सभी पाॅजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए होम आइसोलेट किया गया।पाॅजिटिव पाये जाने वालों मे बराप के एक और सहंगी के एक – एक महिला शामिल है।