ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज : निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने बीएलओ कार्य का किया निरीक्षण, मतदाताओं से की संवाद

किशनगंज,01जुलाई(के.स.)। फरीद अहमद, ठाकुरगंज में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत 53-ठाकुरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, किशनगंज द्वारा मतदान केंद्र संख्या 121, 137, 156 एवं 158 पर कार्यरत बीएलओ द्वारा किए जा रहे मतदाता सत्यापन और दस्तावेज संग्रहण कार्य का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित बीएलओ से फॉर्म भरने की प्रगति, दस्तावेजों की शुद्धता एवं मतदाताओं से हो रहे संवाद की जानकारी ली। इसके साथ ही मध्य विद्यालय नुनियाटारी में स्थानीय मतदाताओं और बीएलओ के साथ एक संवाद सत्र आयोजित कर विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, नए नाम जोड़ने, त्रुटि सुधार और नाम विलोपन संबंधी जानकारी साझा की गई।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर सही व सत्य जानकारी प्राप्त करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। साथ ही आम जनता से अपील की कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएलओ से संपर्क कर अपने नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया समय पर पूरी करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!